अमरावती

वलगांव के जुआ अड्डे पर छापा, 10 आरोपी गिरफ्तार

गाडगे नगर में 48 हजार की विदेशी शराब बरामद

अमरावती-दि.26 – वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के साहुर में चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस आयुक्त के विशेष दस्ते ने छापा मारा. यहां से पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. उनके पास से 4 हजार 970 रुपए नगद व जुए की सामग्री बरामद की. इसी तरह विशेष दल ने गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के नामदेव महाराज गली में छापा मारा. यहां आरोपी निलेश शेलके को मोपेड पर विदेशी शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया. पुलिस ने शराब समेत 48 हजार 200 रुपयों का माल बरामद किया. सभी आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस के हवाले किया है.
साहुल में पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने छापा मारकर आरोपी जितेंद्र विजयराव साबले (32), अभिषेक गजू देशमुख (35), निखिल विलास निमकर (28), जीवन अशोक साबले (30), दिलीप पंजाबराव सोलंके (37), प्रफुल गजनाथ चव्हाण (30), अविनाश बालू साबले (22), अमोल सुभाष साबले (42), गजानन बबनराव इंगले (39) व अन्य एक (सभी साहुर) यह जुआ खेलते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम हैं. पुलिस ने उनके पास से 4 हजार 970 रुपए नगद और जुए की सामग्री बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए माल समेेत आरोपियों को वलगांव पुलिस के हवाले किया.
इसी तरह गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के नामदेव महाराज गली में निलेश त्र्यंबकराव शेलके (40, गाडगे नगर) अपनी एक्टीवा मोपेड क्रमांक एमएच 27/बीजे- 1775 पर 8 हजार 200 रुपए कीमत की अलग-अलग कंपनी की 50 बोतल विदेशी शराब लेकर जा रहा था. पुलिस ने मोपेड समेत 48 हजार 200 रुपए की शराब बरामद कर आरोपियों को गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजिक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्हाडे के टीम ने की

Related Articles

Back to top button