अमरावती

ग्राम शिरजगांव के जुआ अड्डे पर छापा

3.93 लाख का माल बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

अमरावती-/ दि.8 शिरजगांव कसबा पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम शिरजगांव के पास जुआ अड्डा शुरु है, ऐसी गुप्त सूचना मिलने पर ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने छापा मारा. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. जबकि आठ आरोपी फरार होने में सफल रहे है. पुलिस ने आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल, जुए की सामग्री, नगद रुपए ऐसे कुल 3 लाख 93 हजार 700 रुपयों का माल बरामद किया. आगे की कार्रवाई के लिए आरोपियों को माल के साथ शिरजगांव पुलिस के हवाले किया है.
गफ्फार बेग उर्फ गब्बर मेहमुद बेग (42) पवन उर्फ टाबू रमेश धिवधोंडे (27), निलेश गोविंदराव भुयारकर (38, तीनों शिरजगांव) यह गिरफ्तार किये गए जुआरियों के नाम है. ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस का दल पेट्रोलिंग कर रहा था. इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि, ग्राम शिरजगांव के पास पगडंडी रास्ते के पास जुआ अड्डा शुरु है. सूचना मिलते ही पुलिस के दल ने छापा मारकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. जबकि आठ आरोपी भागने में सफल रहे. शिरजगांव पुलिस आगे की कार्रवाई कर रहे है. यह कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी अतुलकुमार नवगिरे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के थानेदार तपन कोल्हे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत गिते, पुलिस उपनिरीक्षक मुलचंद भांबुरकर, अमोल मानतकर, अमोल कपले, मंगेश लकडे, युवराज मानमोटे, स्वप्नील तंवर, संदीप नेहारे के दल ने की.

Related Articles

Back to top button