अमरावतीमुख्य समाचार

करजगांव में जुआ अड्डे पर छापा

अमरावती/दि.13 – जिला ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा द्बारा शिरजगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक आरोपी की खोजबीन की जा रही थी. इसी दौरान पता चला कि, करजगांव खेत परिसर में कुछ लोग ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे है. जिसके बाद पुलिस ने वहां पर छापा मारकर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया. साथ ही जुआ साहित्य सहित करीब 3 लाख 26 हजार 280 रुपयों का साहित्य जब्त किया गया.
इस कार्रवाई के दौरान पकडे गए लोगों के नाम शेख जमील शेख कदीर (52), शेख वहीद शेख इनायत (40), अ. सईद अ. सलाम (50), वसीम अहमद जिलाली खान (33), शेख शारीक शेख अजीज (40), अ. रेहान शेख मगर (32), मो. इकबाल शेख शबील (38), अकील अहमद हयात खान (50), अफजल खान हाफिज खान (38), अलीम उर्फ बबलू खान (34, सभी करजगांव निवासी) बताए गए है. इन सभी आरोपियों को महाराष्ट्र जुआ अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक अधिनियम अंतर्गत गिरफ्तार कर शिरजगांव पुलिस थाने के हवाले किया गया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल व अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में एपीआई सचिन पवार व पुलिस कर्मचारी युवराज मानमोठे, रवींद्र वर्‍हाडे, स्वप्निल तंवर, शांताराम सोनोने, सचिन मिश्रा, संजय प्रधान तथा शिरजगांव पुलिस स्टेशन के एपीआई प्रशांत गिते व पुलिस कर्मचारी सतीश पुनसे के पथक द्बारा की गई.

Related Articles

Back to top button