पाला गांव में जुआ अड्डे पर छापा, एक पार्षद सहित 11 गिरफ्तार
साढे 4 लाख नगद सहित साढे 21 लाख का माल बरामद
* ग्रामीण क्राइम ब्रान्च ने मारा छापा, दो आरोपी भागने में सफल
* पुलिस की कार्रवाई से मोर्शी तहसील में जबर्दस्त सनसनी
अमरावती/दि.19 – समीपस्थ मोर्शी तहसील अंतर्गत पाला गांव में हाई प्रोफाइल जुआ अड्डा चलने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा के दल ने छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान जुआ खेल रहे 13 में से 11 लोगों को पुलिस के दल ने अपनी हिरासत में लिया. जिनमें मोर्शी नगरपालिका के एक नगरसेवक का भी समावेश है. वहीं दो लोग मौके से भाग निकलने में सफल रहे. इस कार्रवाई में क्राइम ब्रॉन्च के दल ने साढे 4 लाख रुपए नगद सहित करीब साढे 21 लाख रुपए का माल असबाब बरामद किया. जिसमें 8 मोबाइल, 11 मोटर साइकिल व 2 फोरव्हिलर वाहनों का समावेश है. माल सहित सभी आरोपियों को क्राइम ब्रॉन्च ने मोर्शी पुलिस के हवाले किया. जहां पर आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा को मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पाला गांव में कुछ लोगों द्बारा जुआ खेले जाने की जानकारी मिली थी. जिसकी तफ्तीश करने के बाद अपराध शाखा के दल ने पाला गांव के पास स्थित खेत परिसर में छापा मारा, जहां पर 13 लोग साथ बैठकर जुआ खेल रहे थे. इनमें अमित महेंद्रपसाद यादव (नांदगांव पेठ), सार्थक विजय आमझरे (मोर्शी), अंकुश भीमराव बारेवार (रामकृष्ण कालोनी, बेनोडा), मंगेश गिरीधर हिमाने (भवानी चौक, तिवसा), मनोज संजय भुसाटे (गिट्टी खदान, मोर्शी), शेख अमिन शेख अहमद (कडबी बाजार, अम.), जुबेर अहमद अ. हमीद (पेठपुरा, मोर्शी), योगेश्वर गणेश्वर (श्रीकृष्ण पठे, मोर्शी), गौरव नागेश अग्रवाल (कांडली, परतवाडा), ऋषिकेश अरुण पा (सवाईपुरा, अचलपुर), सुरेश टेकचंद नेमानी (कृष्णा नगर, अम.), मोहन निपानी (मोर्शी) व संदीप उर्फ टिल्या जहकार (मोर्शी), का समावेश था. जिसमें से 11 लोगों को पुलिस द्बारा अपनी हिरासत में लिया गया और मौके से 4 लाख 45 हजार 180 रुपए नगद सहित 21 लाख 44 हजार 600 रुपए का माल बरामद किया गया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल व अप्पर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन तथा ग्राीमण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में पीएसआई नितिन चुलपार व पुलिस कर्मचारी संतोष मुंदाने, रवींद्र बावने, बलवंत दाभने, सचिन मिश्रा, भूषण पेठे, पंकज फाटे व नीलेश मेहरे के पथक द्बारा की गई.
* हमेशा ही चलता है हाईप्रोफाइल जुआ
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाला गांव में हमेशा ही इस हाईप्रोफाइल जुए का अड्डा सजता है. जहां पर जिले के अलग-अलग तहसील क्षेत्रों के साथ ही मध्यप्रदेश की सीमा में रहने वाले कुछ बडे-बडे व सफेदपोश लोग जुआ खेलने के लिए आते है. इससे पहले भी पाला गांव में ऐसा ही जुआ अड्डा पकडा गया था. लेकिन कुछ समय बाद यह जुआ अड्डा एक बार फिर शुरु हो गया. ऐसे में अब यह देखे जाने की जरुरत है कि, आखिर यह जुआ अड्डा किसके द्बारा चलाया जाता है और इस जुए अड्डे के पीछे किसका वरदहस्त है.