शिरजगांव कसबा में जुआ अड्डे पर छापा
तीन जुआरी गिरफ्तार, 9 फरार, लाखों का माल जब्त

चांदूर बाजार-/ दि. 14 शिरजगांव कसबा पुलिस के दल ने जुआ अड्डे पर छापा मारकर दोपहिया वाहन सहित 3 लाख 93 हजार 700 रुपयों का माल जब्त कर 3 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. इस पुलिस छापे में 9 आरोपी वहां से फरार होने में सफल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक ग्रामीण अपराध शाखा के दल को मिली जानकारी के आधार पर सोमवार को शिरजगांव थाना क्षेत्र में चलने वाले जुआ अड्डे पर छापा मारकर 3 जुआरियों को रंगेहाथ पकड लिया. गांव के एक खेत में चल रहे इस जुआ अड्डे पर पुलिस पहुंचते ही 9 जुआरी वहां से भागने में सफल हो गए. पुलिस ने गफ्फार बेग गब्बर मेहमुद बेग (42), पवन उर्फ टाबु रमेश धवधोंडे (27) और निलेश गोविंद भुयारकर (38) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. घटनास्थल से पुलिस ने दोपहिया वाहन नगद राशि व जुएं के साहित्य सहित कुल 3 लाख 93 हजार 700 रुपयों का माल जब्त किया हैं. यह कार्रवाई ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में निरीक्षक प्रशांत गिते, उपनिरीक्षक मुलचंद भांबरकर, अमोल मानतकर, जवान अमोल कपले, मंगेश लकडे, युवराज मानमोठे, स्वप्नील तंवर, संदीप नेहारे के दल ने की.