अमरावती

विलास नगर में मनोरंजन क्लब के नाम पर चल रहे जुआ अड्डे पर छापा

20 हजार का माल बरामद, सीपी स्क्वाड की कार्रवाई

क्वाइन खरीदकर जुआ खेलने वाले 6 जुआरी धरे गए
अमरावती- दि. 18 गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के गोपाल महावीर पटेल की ईमारत में शिवलिला मनोरंजन क्लब के नाम पर चलाए जा रहे जुआ अड्डे पर पुलिस आयुक्त के विशेष दस्ते ने छापा मारा. यहां क्वाइन खरीदकर जुआ खेलने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से नगद रुपए, मोबाइल, ताश के पत्ते, अलग-अलग कीमत की प्लास्टिक की क्वाइन ऐसे 20 हजार 40 रुपयों का माल बरामद कर आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया.
जयपाल लधाराम मेघनानी (46, कृष्णानगर), रवि ओमकारराव मुंडे (46, महेंद्र कॉलोनी), बालु हरिभाऊ बानुबाकोडे (51, अकोट), सोमनाथ रामबली पाल (55, विलासनगर), शंकरराल हनुमानराम वर्मा (36, विलास नगर), गणेश किसनराव पावडे (50, विलास नगर) यह गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. पुलिस ने उनके पास से नगद 14 हजार 400 रुपए, 2 मोबाइल, ताश के पत्ते, अलग-अलग कीमत के प्लास्टिक के क्वाइन ऐसे 20 हजार 40 रुपए का माल बरामद किया. यह कार्रवाई आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजिक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्हाडे के टीम ने की.

रेती की तस्करी करते ट्रक बरामद
बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के नए रिंगरोड पर अखिल सय्यद सिद्दीक (45, छायानगर), चौदा चका ट्रक क्रमांक एमएच 27/बीएक्स-2635 में बगैर रायल्टी 11.14 ब्रास रेती ले जाते पकडा गया. महसूल विभाग के मंडल अधिकारी डी. जी. गावनेर की सहायता से पंचनामा कर आगे की कार्रवाई के लिए बडनेरा पुलिस के हवाले किया.

Related Articles

Back to top button