अमरावती/ दि.18- मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र के विवेकानंद कॉलोनी में चल रहे जुआ अड्डे की गुप्त सूचना के आधार पर ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम ने छापा मारा. पुलिस ने वहां से आठ जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए 97 हजार 310 रुपए नगद, 62 हजार रुपए के 8 मोबाइल, 2 लाख रुपए कीमत की 4 मोटरसाइकिल व अन्य सामग्री ऐसे कुल 3 लाख 59 हजार 310 रुपए का माल बरामद किया. आगे की कार्रवाई के लिए माल समेत आरोपियों को मोर्शी पुलिस के हवाले किया.
धनराज शिवराम बडोदेकर (58, मोर्शी), जितेंद्र रमेश जैन (45, पट्टन, मध्यप्रदेश), शेख युसूफ शेख बुधु (60, पारडी), रणजित शंकरलाल अग्रवाल (44, मोर्शी), सागर श्यामराव हिरुलकर (27, आष्टी, वर्धा), पवन रामचंद्र वानखडे (50, रिध्दपुर), शिरीष हरिदास विघे (49, दापोरी), चंद्रशेखर श्यामराव भाले (50, आष्टी, वर्धा) यह गिरफ्तार किये गये जुआरियों के नाम है. उनके खिलाफ दफा 12 (अ), महाराष्ट्र जुआ कानुन के तहत कार्रवाई की गई. छापामार कार्रवाई में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में पीएसआई नितीन चुलपार, एएसआई संतोष मुंदाने, हेडकाँस्टेबल बलवंत दाभणे, काँस्टेबल रविंद्र बावणे, दिनेश कनोजिया, चालक नितीन कलमकर का समावेश था.