* फे्रजरपुरा व बडनेरा के साप्ताहिक बाजार में छापा
अमरावती /दि.28
– शहर पुलिस आयुक्तालय के सीआईयू पथक ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के शुक्रवार बाजार तथा बडनेरा के साप्ताहिक बाजार में छापामार कार्रवाई करते हुए दोनों स्थानों पर चल रहे जुआ अड्डे को पकडा तथा 5 लोगों को गिरफ्तार कर उसके पास से जुआ साहित्य बरामद किया गया.
इस संदर्भ में शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि, 27 नवंबर की शाम 7 बजे फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान सीआईयू के विशेष पथक द्वारा शुक्रवार बाजार में वरली मटका व जुआ अड्डा जारी रहने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने वहां छापा मारा तथा मौके से कैलाश हंसराज चौधरी (42, बेलपुरा), मनोज दिनकर देशमुख (39, सियाराम नगर) तथा अर्जुन चंपालाल अंधारे (29, वडाली) को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 16130 रुपए नगद सहित वरली मटके की चिट्ठियां जब्त की गई. साथ ही तीनों आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 12 (अ) के तहत फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
इसी तरह 27 नवंबर की शाम 8 बजे के आसपास बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आठवडी बाजार में वरली मटका व जुआ अड्डा जारी रहने की सूचना मिलने पर सीआईयू के विशेष पथक ने छापा मारकर अब्दूल रहीम शेख कदीर (19, कुरैशी मोहल्ला बडनेरा) व विक्की बबनराव नन्नावरे (30, लढ्ढा प्लॉट बडनेरा) को हिरासत में लेते हुए उनके पास से 4920 रुपए की नगद रकम सहित वरली मटके की चिट्ठियां बरामद की तथा दोनों आरोपियों के खिलाफ बडनेरा पुलिस थाने में महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 12 (अ) के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया. यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में सीआईयू के एपीआई महेंद्र इंगले, पीएसआई गजानन राजमल्लू, पोहेकां सुनील लासुरकर, विनय मोहोड, अतुल संभे व पोका राहुल ढेंगेकर व विनोद काटकर द्वारा की गई.