अमरावतीमुख्य समाचार

बालाजी नगर में पकडा गया जुआ अड्डा

६ जुआरी गिरफ्तार

अमरावती/दि.19- फ्रेजरपुरा पुलिस थानांतर्गत बालाजी नगर निवासी अमर गुडधे के घर की उपरी मंजील पर कमरे में पुलिस द्वारा छापा मारकर जुआ अड्डा पकडा गया. यहां पर 6 लोगों को वरली मटका चलाते हुए गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही घटनास्थल से सवा दो लाख रूपये का माल बरामद किया गया. इस कार्रवाई में पुलिस ने मनीष खाकसे, मनीष मनवर, संजय कांबले, आनंद चांडक, सुनील कुरील, अरूण खाकसे को हिरासत में लिया. जुआरियों के पास से अलग-अलग कंपनियों के 16 मोबाइल, 17 कैल्क्यूलेटर, दो प्रिंटर, प्रिंटर के 9 कार्टेज, तीन दुपहिया, नगद 3000 रुपयों सहित अन्य सामग्री समेत 2 लाख 15 हजार 210 रुपयों का माल जब्त किया गया.
यह कार्रवाई सीपी स्कॉड के एपीआई योगेशा इंगले, पुलिस कर्मी सुभाषा पाटिल, जहीर शेख, रंजीत गावंडे, रोशन वरहाडे ने की.

Back to top button