-
फ्रेजरपुरा पुलिस ने मारा छापा
प्रतिनिधि/ दि.१३
अमरावती – कोरोना महामारी की वजह से सभी मनोरंजन क्लब पूरी तरह से बंद रखे गए है फिर भी मनोरंजन क्लब अनुमति धारक अवैध तरीके से धडल्ले के साथ जुआ अड्डा चला रहे है, ऐसी गुप्त सूचना के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने प्रशांत नगर में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारकर मुख्य आरोपी समेत १० आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अन्य माल बरामद किया है. जानकारी के अनुसार फिलहाल पूरे शहर में जमावबंदी लागू है, इसी वजह से किसी भी तरह के मनोरंजन स्थल को कोई भी अनुमति नहीं दी गई. शहर में कल जन्माष्टमी के दिन पर फ्रेजरपुरा परिसर के प्रशांत नगर परिसर में अवैध तरीके से जुआ अड्डा शुरु होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने अवैध तरीके से चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारकर १० आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें मुख्य आरोपी रमेशचंद्र गारोडे समेत १० आरोपियों का समावेश है. फ्रेजरपुरा के थानेदार पुंडलिक मेश्राम से मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत नगर निवासी रमेशचंद्र गारोडे का कौमल्य सदन नामक इमारत में कुछ लोग जमा होकर जुआ खेल रहे थे, ऐसी जानकारी मिली. जिसके आधार पर पुलिस की टीम ने छापा मारा इस समय क्वार्इंन के माध्यम से जुआ खेलते हुए दिखाई दिए तब क्लब संचालक गारोडे ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया. गारोडे के पास मनोरंजन क्लब की अनुमति है. मगर इस समय किसी भी ऐसे क्लब को अनुमति नहीं, इस वजह से पुलिस ने आरोपी गारोडे समेत १० लोगों के खिलाफ दफा १८८, २६९, ३७०, सहधारा ५१ ब, आपत्ति व्यवस्थापन कानून २,३,४ के तहत अपराध दर्ज किया. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इसी जगह पुलिस ने दो बार छापा मारा था, मगर पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग पाया. बीते दो माह पहले अमरावती की अपराध शाखा पुलिस ने इसी जगह रात ८ बजे छापा मारा. मगर उस समय जुआ खेलने वालों ने दूसरे माले से छलांग मारकर वे भाग गए थे. जिसमें तीन लोगों के पैर फै्नचर हो गए थे, मगर उस समय सबुत के अभाव में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई थी, मगर अब फिर उसी जगह में छापा मारा है.
- इससे पहले भी छापा मारने गए थे
मनोरंजन क्लब के नाम के पीछे जुआ अड्डा चलाये जाने की जानकारी मिली थी. पुलिस की टीम छापा मारने गई थी मगर उस सयम किसी तरह के सबुत नहीं मिल पाये. दो माह पहले भी अपराध शाखा पुलिस की टीम उसी जगह छापा मारने गई थी, मगर उनके भी हाथ कुछ नहीं लग पाया था. अब की बार पुख्ता खबर मिलने पर उन्होंने कल रात के वक्त छापामार कार्रवाई कर १० लोगों को गिरफ्तार किया है.
– पुंडलिक मेश्राम, थानेदार फ्रेजरपुरा