* 8 आरोपी धरे गए, बंद घर में चल रहा था खेल
अमरावती/ दि. 8- राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के चिचफैल में अमोल शेंडे नामक व्यक्ति के बंद घर में बडा जुआ चल रहा था. इसकी गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने छापा मारकर मौके से 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से नगद राशि, मोबाइल, मोटरसाइकिल, कार ऐसे कुल 10 लाख 37 हजार 450 रुपए का माल बरामद किया.
अनिल रामाजी वाघमारे (30, चिचफैल), अमोल रामकृष्ण शेंडे (36, चिचफैल), शशी मनोहर जाधव (34, गगलानी नगर), सचिन मनोहर कारले (42, गांधीनगर), अमित डिगांबर खंडारकर (42, वल्लभनगर), मिलिंद दिनेश राजा (25, रेलवे स्टेशन लाला की चाल, अमरावती), राजकुमार जनार्दन चंदनखेडे 55, मंगलधाम कॉलोनी, अमरावती), यह गिरफ्तार किये गए जुआरियों के नाम है. चिचफैल में अमोल शेंडे के बंद घर में जुआ अड्डा शुरु रहने की गुप्त सूचना मिलते ही राजापेठ पुलिस के दल ने छापा मारा. उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी तलाशी ली गई. आरोपियों के पास से 12 हजार 450 रुपए नगद, 80 हजार रुपए कीमत के 8 मोबाइल, 9 लाख 45 हजार रुपए कीमत की 4 मोटरसाइकिल, एक कार, ऐसे कुल 10 लाख 37 हजार 450 रुपए कीमत का माल बरामद किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटील के मार्गदर्शन में राजापेठ के थानेदार मनीष ठाकरे, सहायक पुलिस निरीक्षक मनोज मानकर, काँस्टेबल मनीष करपे, अतुल संभे, रवि लिखिकतकर, दानिश शेख सागर भसगवरे ने की.