अमरावती

अलणगांव पुनर्वसन में 2 लाख का जुआ पकडा

9 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार

अमरावती/ दि.27 – नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के अलणगांव पुनर्वसन में चल रहे हुआ अड्डे पर छापा मारकर पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने 2 लाख का जुआ पकडा. पुलिस ने यहां से नगद, मोटरसाइकिल, मोबाइल समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए माल समेत आरोपियों को नांदगांव पेठ पुलिस के हवाले किया.
रवि गोविंदराव नाईक (37), अक्षय रमेशराव गणोरकर (40), मंगेश संभाजी बिलेवार (36), विठ्ठल शालिकराम मेटांगे (55), राजेश मोतिराम संखे (40), ईश्वर ज्ञानेश्वर मानकर (26), योगेश दिलीप मानकर (37), विनय दुर्वे (सभी अडगांव), केतन काशिराम गवली (27, मासोद) यह गिरफ्तार किये गए जुआरियों के नाम है. जबकि देविदास बिल्लेवार फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने 52 ताश के पत्ते से जुआ खेलते समय गिरफ्तार किये गए आरोपियों के पास से 19 हजार नगद, 17 हजार रुपए कीमत के 7 मोबाइल, 1 लाख 66 हजार रुपए कीमत की 8 मोबाइल ऐसे कुल 2 लाख रुपयों का माल बरामद किया. इस कार्रवाई में आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजिक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्हाडे के टीम ने की.

Back to top button