अमरावती/ दि. 13 – बीते 24 घंटेे में फ्रेजरपुरा, नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्रों में चार जुआं वरली मटका अड्डों पर थाना पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की. इसी तरह फ्रेजरपुरा व नांदगांव पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से शराब बेचने वालों के खिलाफ फिर अभियान छेडा गया है. पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी द्बारा तैयार किए गए विशेष दस्ते ने फिर एक बार अवैध व्यवसाय करनेवालों के खिलाफ ठोस कदम उठाया है. ऐसी चर्चा पुलिस आयुक्तालय में जमकर शुरू है.
फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के चपरासीपुरा स्थित शुक्रवारा बाजार के मैदान पर हेड कास्टेबल योगेश श्रीवास ने दो आरोपियों को वरली लिखते चिठ्ठीयों के साथ धर दबोचा. पुलिस ने शेख इमरान शेख गुफरान (सागरनगर) व विजय यशपालसिंह पवार (43) को गिरफ्तार कर 1 हजार 150 रूपये नगद और सट्टे की चिठ्ठी बरामद की है. इसी तरह फ्रेजरपुरा पुलिस ने सुदर्शन नगर के मैदान में चल रहे वरली मटका अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने आरोपी विक्की विजय आठवले (22, फ्रेजरपुरा) को गिरफ्तार किया. उसके बाद फ्रेजरपुरा पुलिस ने सुंदरलाल चौक पर चल रहे जुआं अड्डे पर छापा मारकर आरोपी शेख नदीम शेख रहमान (36, सुंदरलाल चौक), अब्दुल ताज अब्दुल रज्जाक (सुंदरलाल चौक) को गिरफ्तार कर 600 रूपए नगद और ताश के पत्ते बरामद किए.
इसी श्रृंखला में नागपुरी गेट पुलिस ने गवलीपुरा स्कूल के पीछे खुले मैदान में चल रहे वरली मटका अड्डे पर छापा मारा. आरोपी उमेश मदनलाल टावरी (53, साबनपुरा) को गिरफ्तार कर 1 हजार 360 रूपए नगद, एक मोबाइल और वरली मटका चिठ्ठिया बरामद की. जबकि दूसरा आरोपी शेख जमील उर्फ बाबा बहिरा शेख आमद (45) फरार होने में सफल रहा. इसके साथ ही फ्रेजरपुरा पुलिस ने सुदर्शन गली में आरोपी मंगेश चिचखेडे को 600 रूपए की देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. वहीं एक महिला को 450 रूपए कीमत की शराब के साथ पकडा. नांदगांव पेठ पुलिस ने 1 हजार 600 रूपए कीमत की शराब बेचते हुए महिला को पकडा. नांदगांव पेठ पुलिस ने जलका शहापुर में आनंद भोसले नामक व्यक्ति को 1 हजार 600 रूपए की शराब के साथ दबोचा. पुलिस आयुक्त द्बारा तैयारी की गई विशेष टीम ने लगातार छापा मार कार्रवाई शुरू की. इसके कारण पुलिस थाने की पुलिस भी एक्शन मोड में आते हुए लगातार कार्रवाई करने में जुट गई है.