अमरावती

खेत की मेढ पर खेला जा रहा था जुआ

पांच मोबाइल व चार दुपहिया समेत दो लाख का माल जब्त

अमरावती प्रतिनिधि/दि.29 – बडनेरा पुलिस ने राम मेघे कॉलेज म्हाडा कॉलोनी नजदीक राजू इखार के खेत की मेढ पर खेले जा रहे जुए पर छापामार कार्रवाई करते हुए पांच मोबाइल, चार दुपहिया सहित 2 लाख रुपयों का माल जब्त किया.
मिली जानकारी के अनुसार बडनेरा पुलिस को सोमवार की रात में गुप्त सूचना मिली थी कि राजू इखार केखेत के मेढ पर कुछ लोग जुआ खेल रहे है. इसके बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए गवलीपुरा में रहने वाले शेख नाजिम शेख रहिम, शेख शहजाद शेख असलम, शेख नदीम शेख करीम, शेख फहिम शेख रहिम, बडनेरा के माता फैल में रहने वाले संजू पवार को हिरासत में लिया. वहीं अतुल ठाकरे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इन जुआरियों के पास से पुलिस ने नगद 4 हजार 510 रुपए, 52 ताश पत्ते सहित एक बजाज एवेंजर कंपनी की दुपिया नंबर एमएच 05/एई-7800, होंडा साईन मोटरसाइकिल नंबर एमएच 27/सीआर 7049, बुलेट मोटरसाइकिल सहित पांच विविध कंपनियों के एन्ड्राईड मोबाइल कुल 2 लाख 61 हजार रुपयों का माल जब्त किया. मामले की जांच बडनेरा पुलिस थाने के एएसआई गजानन बोरवार कर रहे है.

Back to top button