अमरावती

टूटे-फूटे घर में चल रहा था जुआ

7 आरोपी धरे गये, 55 हजार का माल जब्त

अमरावती -दि.7 ग्रामीण पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा ने पेट्रोलिंग के दौरान गुप्ता सुचना प्राप्त होते ही दर्यापुर के गांधी नगर में जर्जर मकान पर छापा मारकर 7 लोगों को जुआ खेलते पकडा. आरोपियों से 55850 रुपए का मुद्देमाल जब्त किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल और शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में निरीक्षक तपन कोल्हे, उपनिरीक्षक सूरज सुसतकर, सुनील महात्मे, उमेश वाघपांजर, नीलेश डागोरे, अमोल केंद्रे, नीतेश तेलगोटे ने की. पकडे गये आरोपियों में शुभम एकनाथ विल्हेकर (23, बनोसा), जयेश भगवंतराव सोनालकर (21, बनोसा), आकाश नरेंद्र आष्टीकर (21, बनोसा), भूषण प्रकाश कडू (24, टिलक नगर), आशिष संजय वानखडे (24, लहरिया प्लॉट), आशिष दिनेश चव्हाण (24, जामटी खुर्द), सलीम शहा गफुर शहा (40, बनोसा) शामिल हैं.

Back to top button