
अमरावती प्रतिनिधि/दि.14 – स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने शिरजगांव कसबा पुलिस थाना क्षेत्र के कुर्हा गांव के नजदीक कुर्हा से कोंड वर्धा के बगल में स्थित हिंदू स्मशान भूमि में खेले जा रहे जुएं पर छापामार कार्रवाई करते हुए नगद, दो मोबाइल, चार मोटरसाइकिल सहित दो लाख रुपयों का माल जब्त किया.
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम शिरजगांव परिसर में रविवार की रात में गश्त लगा रही थी. इस समय कुर्हा से कोंड वर्धा गांव की सडक के बाजू में स्थित हिंदू स्मशान भूमि परिसर में कुछ लोग जुआ खेलते हुए नजर आये. यहां पर पुलिस ने जैसे ही छापामार कार्रवाई की, उसी समय तीन लोग फरार हो गए, लेकिन मासोद निवासी काशिराव आमझरे, तोंडगांव निवासी सुरेश नांदुरकर और तलेगांव मोहना के शेख अशफाख शेख हुसैन को हिरासत में लिया गया. इस कार्रवाई में पुलिस ने 5 हजार 510 रुपए की नगद, दो मोबाइल, एमएच 27/एच- 6995, एमएच 27/टी-264 व अन्य दो मोटरसाइकिलें ऐसा कुल 2 लाख 37 हजार 410 रुपए का माल जब्त कर शिरजगांव पुलिस के हवाले किया गया. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में एपीआई गोपाल उपाध्याय, हेड काँस्टेबल त्र्यंबक मनोहर, प्रमोच खर्चे, निलेश डांगोरे, प्रवीण अंबाडकर, पंकज फाटे व चालक निलेश तेलगोटे ने की.