अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

गेम पार्लर पर छापा, 26 गिरफ्तार

18 लाख का माल जब्त

नागपुर/दि.10- मनोरंजन गेम के नाम पर वीडीओ गेम पार्लर के माध्यम से जुआं अड्डा चला रहे सात जगहों पर खापरखेडा पुलिस ने गुरुवार रात छापे मारे. 18 लाख की सामग्री जब्त की गई. 26 लोगों को बंदी बनाया गया. इस कार्रवाई से पूरे नागपुर जिले में ऐसे अड्डे चला रहे संचालकों में खलबली मची है. वे शनिवार को दोपहर सेफ जोन में जाने की हड़बड़ी में रहे. यह कार्रवाई एसपी विशाल आनंद, एसडीपीओ आशीत कांबले के मार्गदर्शन में थानेदार प्रवीण मुंढे, सहायक निरीक्षक दीपक कांक्रेडवार, उपनिरीक्षक सूर्यप्रकाश मिश्रा, राजेश पिसे और उनके सहयोगियों ने की.

Back to top button