
* बच्चों से की अपनाने की अपील
अमरावती/ दि. 3 -कबड्डी हो या अन्य खेल यह आपको लाभ ही लाभ देते हैं. खेलते रहेंगे तो फिट रहेंगे. इस समय फिटनेस की डिमांड चारों तरफ हैं. कार्पोरेट में जाए या प्रशासकीय अधिकारी कर्मी बने. आपको फिटनेस आवश्यक है. यह कहना रहा प्रो कबड्डी स्टार राजेश नरवाल का. नरवाल ने आज दोपहर अमरावती मंडल से मणिरत्न रिसार्ट में संक्षिप्त वार्तालाप में बताया कि कबड्डी या अन्य खेल क्षेत्र को अपनाकर भी आज के युवा करियर बना रहे हैं.
* पहले ही सीजन में चैंपियन
हरियाणा के ग्राम रिंढाना ( जि. सोनीपत)के मूल निवासी राजेश ने बताया कि उन्होनेें प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर से शुरूआत की थी. पहले ही सीजन में टीम को चैम्पियन बनाया था. अब तक वे दिल्ली, यूपी योध्द, बैंगलोर, हरियाणा स्टीलर से खेल चुके हैं. अभिषेक बच्चन की टीम के खिलाडी रहे नरवाल हरियाणा दल के कप्तान के रूप में अमरावती आए हैं. प्रो कबड्डी में उनकी टीम एकेएएच से खेल रहे हैं.
* कई नेशनल मेडल जीते
पहले और चौथे सीजन में प्रो कबड्डी लीग विजेता रहे नरवाल ने बताया कि उन्होंने कई नैशनल मेडल जीते हैं. सीनियर नैशनल और ओएनजीसी की कबड्डी टीम में भी नरवाल खेल चुके हैं. नरवाल ने बताया कि अब तो सभी राज्यों में खेल कोटा रहता है. खिलाडियों को प्रशासनिक सेवा में अवसर मिल रहे हैं. कबड्डी के लिए थोडे और प्रयत्न की गुंजाइश राजेश नरवाल ने बोलकर बताई. उन्होंने कहा कि फेडरेशन बहुत बढिया काम कर रहा है. अमरावती में किए गये प्रबंधों को उन्होंने सराहा. विशेषकर मणिरत्न रिसार्ट की तारीफ की.