अमरावती

धारणी में खोला जाए खेलों इंडिया का उपक्रम

सांसद नवनीत राणा ने संसद के शीतसत्र में उठाई मांग

* आदिवासी खिलाडियों के लिए सुविधाएं दिए जाने की बात कहीं
अमरावती/दि.9 – जिले की सांसद नवनीत राणा ने देश की राजधानी नई दिल्ली में चल रहे संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेते हुए अमरावती जिले के आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र में खेलों इंडिया का उपकेंद्र शुरु किए जाने की मांग उठाई. जिसे लेकर सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, यद्यपि केंद्रीय खेल मंत्रालय की नीतियों के अनुसार अमरावती जिला मुख्यालय में खेलो इंडिया का केंद्र शुरु किया गया है. लेकिन मेलघाट क्षेत्र की धारणी तहसील की दूरी जिला मुख्यालय से करीब 150 किमी के आसपास है. ऐसे में इस आदिवासी क्षेत्र के खिलाडियों की सुविधा और सहुलियत को ध्यान में रखते हुए धारणी, चिखलदरा व चूरणी क्षेत्र के खिलाडियों हेतु धारणी तहसील मुख्यालय में खेलो इंडिया का उपकेंद्र शुरु किया जाना चाहिए.
इसके साथ ही सांसद नवनीत राणा ने शीतसत्र के दौरान लोकसभा में यह भी कहा कि, जिस तरह से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाडियों को सरकार द्बारा सरकारी व अर्धसहकारी नौकरियों में आरक्षण दिया जाता है. उसी तरह खेलो इंडिया के तहत खेलने वाले खिलाडियों को भी आरक्षण की सुविधा का लाभ दिया जाना चाहिए. ताकि देश मेें बडे पैमाने पर कुशल एथलिट तैयार करने हेतु सकारात्मक माहौल बनाया जा सके. इसके अलावा सांसद नवनीत राणा ने विभिन्न विवादों में फंसी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय क्रीडा स्पर्धाओं की ओर केंद्र सरकार का ध्यान दिलाते हुए कहा कि, केंद्रीय खेल मंत्रालय ने इस वर्ष से इन प्रतियोगिताओं को आयोजित करने के लिए आवश्यक समाधान खोजने चाहिए.

 

Related Articles

Back to top button