अमरावतीमहाराष्ट्र

गण गण गणात बोते…..उद्घोष से भक्तिमय हुआ परिसर

पोटे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में संत गजानन महाराज प्रकट दिन समारोह

अमरावती/दि.20-पी.आर.पोटे पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग अ‍ॅन्ड मैनेजमेंट में श्री संत गजानन महाराज प्रकट दिन बडे ही भक्तिभाव और उत्साह से मनाया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक, विद्यार्थी तथा कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत श्रीं की प्रतिमा का पूजन किया गया. तत्पश्चात सामूहिक पठन, श्रीं की महाआरती कर पुष्पांजलि अर्पित की गई. प्रकट दिन समारोह दौरान महाविद्यालय परिसर में भजन व कीर्तन का आयोजन किया गया था. श्रीं के जीवन कार्य पर आधारित प्रवचन से उपस्थितों को आध्यात्मिक मार्गदर्शन मिला. कार्यक्रम के पश्चात सभी उपस्थितों को महाप्रसाद का वितरण किया गया. यह पवित्र समारोह महाविद्यालय में बडे ही भक्तिभाव से संपन्न हुआ. उपस्थित सभी को आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति हुई.

Back to top button