अमरावती

अग्रसेन भवन में गणगौर व फागुन उत्सव मनाया

अग्रवाल जागृति महिला मंडल व सखी मंच का धार्मिक कार्यक्रम

* पहले आओ पहले पाओ, फैन्शी डे्रस, गणगौर-जवारा डेकोरेशन रहा आकर्षण का केंद्र
अमरावती/ दि.29 – स्थानीय रायली प्लाट स्थित अग्रसेन भवन में अग्रवाल जागृति महिला मंडल व सखी मंच व्दारा गणगौर व फागुन उत्सव मनाया गया. इस उत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए. जिसमें पहले आओ पहले पाओ, फैन्शी ड्रेस स्पर्धा, गणगौर-जवारा डेकोरेशन कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे.
सबसे पहले जागृति महिला मंडल की अध्यक्ष हेमलता नरेडी, सचिव मंजू मालेगांवकर, सखी मंच की अध्यक्षा आरती केडिया, सचिव राधिका गोयनका, ममता अग्रवाल व्दारा श्री गणेश वंदना के साथ इस धर्ममय कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में मंच संचालन पायल अग्रवाल, पायल दीपक अग्रवाल ने किया. गणगौर फैन्शी ड्रेस स्पर्धा में अनिता अग्रवाल (ईसरजी), रक्षा झुनझुनवाला (गौरी), सुनीता अग्रवाला (नानीरामजी), विमल केडिया (रोवा), कुसूम अग्रवाल (सोवा), सावित्री मित्तल (मालन) बनी.
सुस्वागतम् गीत में पायल केडिया, पायल अग्रवाल, राधिका अग्रवाल, सप्तरंगी सखियों में मंजू केडिया, श्वेता नांगढिया, अनुश्री लोया, साची नागलिया, दिशा अग्रवाल, अनुजा केडिया, पलक नागलिया, विशारदा अग्रवाल, होली डान्स में निधी चौधरी, पल्लवी थुल, प्रिति अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, राधाकृष्ण डान्स में निकीता गोयनका, तरुलता अग्रवाल ने भाग लिया. इस दौरान गायत्री बगडियानी गणगौर की झांकी काफी सुंदरता के साथ बनाई, जोकि सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही. इस दौरान सभी को गणगोर संबंधित हौजी गेम खिलाए गए. फैन्शी डे्रस में कविता अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. इसी में अंजू अग्रवाल, निता अग्रवाल को व्दितीय पुरस्कार प्रदान किया गया. जवार-गणगौर डेकोरेशन में सरोज अग्रवाल प्रथम व प्रियंका अग्रवाल को व्दितीया पुरस्कार प्रदान किया गया. पुष्पा अग्रवाल, संध्या चुडिवाला, मिना अग्रवाल (मंडल), सुनीता अग्रवाल, विमल केडिया, रक्षा झुनझुनवाला, सरोज लोहिया, ममता गोयनका, सावित्री अग्रवाल, कांता अग्रवाल, कुसूम अग्रवाल, ममता अग्रवाल, निता केडिया, सरिता पसारी, सपना केडिया, ममता गोयनका, लिना अग्रवाल, अनुजा अग्रवाल आदि सभी प्रोजेक्ट डायरेक्टर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button