अमरावती / दि.1– स्थानीय शारदा नगर स्थित डॉ. प्रा. किशोर डागा के निवास से धूमधाम के साथ गणगौर का बिंदौरा निकाला गया. बता दें कि राजस्थानी समाज में होली के दूसरे दिन से गणगौर उत्सव की शुरुआत की जाती है. इस उत्सव में कुंवारी कन्याएं व शादिशुदा महिलाएं सहभाग लेकर सोलह दिनों तक गणगौर का पूजन करती है. गणगौर में शिव-पार्वती के प्रतीक इसर-गौरा का पूजन किया जाता है. कुंवारी कन्याएं मनचाहा वर पाने हेतु तथा विवाहित महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए सोलह दिनों तक गणगौर का पूजन करती है एवं जिन युवतियोेंं का विवाह हो चुका हो वह पहली गणगौर मनाने अपने मयके आती है. गणगौर के अंतिम दिन उस लडकी के ससुराल से सिंजारे में मिठाई व भेंट दी जाती है.
गणगौर पर्व का आयोजन हर साल शारदा नगर में डागा परिवार व्दारा किया जाता है. इस उत्सव में वनिता गिरीश डागा के साथ दिशा डागा, उन्नती राठी, कृष्णा राठी, अंशिका वर्मा व्दारा गणगौर का पूजन किया जाता है. वनिता डागा के अनुसार आज कल युवतियों को पढाई का टेंशन होता है और उन्हें समय नहीं मिल पाता. इसलिए युवतियां सोलह दिन पूजा करना नकारती है. लेकिन सभी युवतियों को गणगौर त्यौहार का महत्व रित रिवाज, गीत आदि समझने चाहिए.
मंगलवार को डागा परिवार व्दारा पारंपरिक राजस्थानी पहरावे के साथ गणगौर थिम पर नृत्य कर बिंदौरा निकाला गया. रास्ते में राजस्थानी गीत गाते हुए सभी शारदा नगर स्थित गार्डन पहुंचे जहां सभी ने सेल्फी ली और गन्ने का रस का आनंद लेकर माता पार्वती व शिवजी की आराधना कर कुंवारी युवतियों ने गणगौर को पानी पिलाया. कार्यक्रम का समापन गणगौर की आरती कर किया गया. सभी सखियों को दिशा डागा, कृष्णा राठी, पूर्वेश डागा ने श्रृंगार के नाम के साथ अनोखी हौजी गेम भी खिलावाई और विजेताओं को गिफ्ट भी दिए गए.
गणगौर बिंदौरा उत्सव में शकुंतला डागा, शांतीदेवी राठी, वनिता डागा, शिल्पा राठी, दिशा डागा, दिशा अग्रवाल, नम्रता राठी, कृष्णा राठी, उन्नती राठी, संगीता राठी, प्रीति बाहेती, निता सोनी, रुपाली सोनी, मनीषा लढ्ढा, राजस्थानी महिला मंडल अध्यक्षा उर्मिला कंलत्री, नेतल राठी, पूजा राठी, मिना राठी, ज्योती राठी, पूजा मोहता, रेखा भुतडा, गौरी राठी, उर्मिला गांधी, सरिता डागा, प्रेमिला मालानी, सोनाली डागा, ज्योती ब्राह्मणे, दिव्या बाहुरे, सुनीता लढ्ढा, वैशाली भट्टड, राधिका कलंत्री, सोनल लढ्ढा, निता राठी, सुरभी लढ्ढा, पद्मा सोनी, चंद्रकांता भंडारी, शांता राठी, मनीषा राठी, पूजा राठी, वनिता भट्टड, राखी भट्टड, राधिका लढ्ढा उपस्थित थी. सभी उपस्थित महिलाओं व युवतियों का वनिता डागा एवं शिल्पा राठी ने आभार व्यक्त किया.