अमरावतीमुख्य समाचार

गणगौर सिंजारा विशेष प्रदर्शनी हुई शुरू

अग्रवाल सखी मंच का उपक्रम

* अग्रसेन भवन में आयोजन
* अमरावती मंडल है आयोजन का मीडिया पार्टनर
अमरावती/दि.26– स्थानीय अग्रवाल सखी मंच द्वारा रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में 26 से 27 मार्च तक दो दिवसीय गणगौर सिंजारा विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. जिसका आज शनिवार की सुबह 10 बजे बडी धुमधाम के साथ उद्घाटन किया गया. दो दिनों तक चलनेवाली यह प्रदर्शनी सुबह 10 से शाम 8.30 बजे तक सभी के लिए नि:शुल्क रूप से खुली रहेगी. साथ ही दोनों दिन यहां पर 5 लकी ड्रॉ भी निकाले जायेंगे.
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष व दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल के हाथों विधि-विधानपूर्वक किया गया. इस अवसर पर अग्रवाल सखी मंच की अध्यक्षा आरती केडिया व सचिव राधिक गोयनका सहित राजेश मित्तल, संकेत गोयनका व नितीन केडिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पाटर्नरशिप में आयोजीत इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में ज्वेलरी, ड्रेसेस, लाईफ स्टाईल, एक्सेसरी, आर्ट, क्रॉफ्ट व खानपान के विभिन्न स्टॉल लगाये गये है और केवल अमरावती ही नहीं बल्कि अकोला, यवतमाल, वर्धा, नागपुर व हैदराबाद के स्टॉल धारकों ने इस प्रदर्शनी में हिस्सा लिया है. पहले ही दिन इस प्रदर्शनी को शहर के विभिन्न समाजोें की ओर से अच्छा-खासा प्रतिसाद मिला.

 

Related Articles

Back to top button