अमरावतीमहाराष्ट्र

गणपति अपने गांव चले, कैसे हमको चैन पडे ….

‘विदर्भ के राजा’ को दी नम आंखों से भावभिनी बिदाई

* चौक चौराहों पर बाप्पा का किया जमकर स्वागत
* रेलवे स्टेशन चौक पर की फूलों की वर्षा
अमरावती/दि.24– मुंबई के लाल बाग के राजा का जितना महत्व है. उतना ही महत्व अमरावती में विदर्भ के राजा को दिया जाता है. हर साल विदर्भ के राजा की विसर्जन शोभायात्रा यादगार रहती है. विसर्जन शोभा यात्रा का शहरवासियों ही नहीं बल्कि जिला अंतर्गत आनेवाले ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को भी इंतजार रहता है. इस साल भी विदर्भ के राजा को नम आंखों के साथ भावभिनी बिदाई गणेश भक्तों द्बारा दी गई. जगह- जगह पर गणेश भक्तों ने विदर्भ के राजा का जमकर स्वागत किया. वहीं रेलवे स्टेशन चौक पर फूलों की वर्षा कर गणपति बाप्पा का स्वागत किया गया.
सर्वप्रथम खापर्डे बगीचा स्थित न्यू आजाद हिंद मंडल के भव्य दिव्य पंडाल में दोपहर 3.30 बजे अचलपुर के विधायक तथा न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल के इस वर्ष के अध्यक्ष बच्चू कडू, मंडल के मुख्य संरक्षक दिनेश बूब व उनकी धर्मपत्नी शीतल बूब, कार्याध्यक्ष भैया पवार, पूर्व महापौर विलास इंगोले, शहर कांग्रेेस अध्यक्ष बबलू शेखावत, विवेक मराठे, स्वागताध्यक्ष प्रदीप बाजड सहित अनेको मान्यवरों की उपस्थिति में महाआरती की गई. उसके पश्चात जिस रथ पर बाप्पा सवार थे्. उस रथ को मंडल अध्यक्ष विधायक बच्चू कडू की उपस्थिति में श्रध्दाभाव के साथ खींचा गया और यहीं से विदर्भ के राजा की विदाई शोभायात्रा प्रारंभ हुई. किंतु इसी बीच अचानक बारिश शुरू हुई. किंतु बारिश का असर विसर्जन शोभायात्रा पर नहीं दिखाई दिया. विसर्जन शोभायात्रा मार्ग क्रमण करते हुए बढती ही जा रही थी.
शोभायात्रा में शामिल सभी गणपति बाप्पा मोर्या अगले बरस तुम जल्दी आना, गणपति अपने गांव चले कैसे हमको चैन पडे… यू ना जाओ छोडकर हे गणपति अपना घर…कहते हुए सभी गणेश भक्तों ने विदर्भ के राजा की प्रतिमा अपनी आंखों में बसाई. शोभायात्रा में न्यू आजाद गणेश मंडल के पदाधिकारियों के साथ गोपाल भूत, शाकाल तिवारी, राजेश शर्मा, अमित मोतीवाला, अभिषेक खंडेलवाल, पुष्पादेवी बूब, मोना जोशी, शीतल ध्ाूत, अंबिका गुप्ता, अश्विनी भिसे, जान्हवी मोतीवाला, सारिका वानखडे, कल्पना लोखंडे, प्रतिभा बोपशेट्टी, जया डवरे, चंद्रप्रभा बूब, ममता बूब, शोभा मूंधडा, नीलम चव्हाण, रश्मी मुणोत शामिल थे.

* गणेश भक्तों को किया 500 किलो मसाला चावल का वितरण
न्यू ईगल रेस्टोरेंट तथा होटल विरसा के संचालक रविन्द्रसिंह सलूजा व नमन सलूजा एवं उनके परिवार की ओर से विदर्भ के राजा की इस भव्य दिव्य विसर्जन शोभायात्रा में शामिल सभी गणेश भक्तों े लिए 500 किलो मसाला चावल बनाया गया था. जिसे रेलवे स्टेशन चौक पर सभी गणेश भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया. इस समय सुरेंद्रसिंह सलूजा, रविन्द्रसिंह सलूजा, बिट्टू वीरजी, नमनदीप सिंह सलूजा, डॉ. नवनीत सिंह सलूजा, गुरूजस सिंह सलूजा, रानी कौर सलूजा, सुखप्रीत कौर सलूजा, लाडी कौर सलूजा, बेबी कौर अरोरा, भूपिंदर
सिंह सलूजा, जगविंदरसिंह सलूजा, अवनित सलूजा परिवार, राजेंद्रसिंह सलूजा, हरविंद कौर, जैस्मीन कौर सलूजा, सुरजीत कौर सलूजा, सरबजीत सिंह सलूजा, अमनदीप सिंह सलूजा,राजसिंह छाबडा, गुरविंदरसिंह बेदी, दिनेश सचदेवा, तेजंदरसिंह ओबेवेजा, वकीलसिंह, संदीप जगदाले, रितेश येवले, सागर नलोडे, राघवेंद्र तिवारी, प्रमोद बारस्कर के साथ न्यू यूगल रेस्टॉरेंट के सभी कर्मचारी उपस्थित थे.

* विदर्भ के राजा के स्वागत में ‘कलेजा समूह’ ने बनाई रंगोली
‘ कलेजा समूह’ द्बारा विदर्भ के राजा के स्वागत में शोभायात्रा मार्ग पर आकर्षक रंगोली 20 युवाओं द्बारा बनाई गई. कलेजा समूह के एचडी आर के छात्रों द्बारा बनाई गई शोभायात्रा मार्ग पर रंगोली आकर्षण का केन्द्र रही. गणपति बाप्पा की विसर्जन शोभायात्रा खापर्डे बगीचा से निकाली गई और इर्विन चौक, गजानन महाराज मंदिर, रेलवे स्टेशन चौक, हमालपुरा, उडानपुल, राजकमल चौक, श्याम चौक मालवीय चौक से होती हुई दमकल कार्यालय पहुंची. यहां गणपति बाप्पा को भावभिनी बिदाई दी गई. इन रास्तों पर कलेजा समूह के युवाओं ने हितेश लोखंडे के मार्गदर्शन में बाप्पा के स्वागत हेतु सभी प्रकार के रंगों के साथ 5 क्विंटल यानी 500 किलो रंगोली की सामग्री के साथ रंगोली सजाई. जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.

* पिता व दोस्त को दिया सम्मान
न्यू आजाद गणेशोत्सव मंडल के मुख्य संरक्षक गणपति बाप्पा की विसर्जन शोभायात्रा में अपने पिता स्व. डॉ. गणेश बूब व परममित्र स्व. सोमेश्वर पुसदकर की प्रतिमा को आकर्षक रूप में तैयार कर हर साल शामिल करते हैं. इसके अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज, विदर्भ की कुलस्वामिनी मां अंबादेवी, माता एकवीरा देवी की भी प्रतिमा शोभायात्रा में ससम्मान विराजित करते हैं. सावलापुर के रूख्मिनी भजन मंडल का भी विसर्जन शोभायात्रा में समावेश रहा.

ढोल- ताशा व ध्वज पथक रहा आकर्षण का केन्द्र
हर साल की तरह इस साल भी विदर्भ के राजा की विसर्जन शोभायात्रा मेंं ढोल- ताशा और ध्वज पथक आकर्षण का केन्द्र रहे. विसर्जन शोभायात्रा में शौर्य रूद्राक्ष पथक, छत्रपति पथक, रामराज्य पथक, शिवसाम्राज्य पथक, शिवराष्ट्र पथक के अलावा पांढरकवडा, बाभुलगांव, धामणगांव रेलवे के ढोल पथक के साथ जय भवानी धुमाल पार्टी नवसारी, दैवत वाद्य पथक वर्धा, स्वराज्य वाद्य पथक बडनेरा, वक्रतुंड वाद्य पथक, वाद्य सम्राट पथक, जगदंब पथक सहित 15 ढोल पथक का समावेश रहा. यह सभी पथक पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. जिसमें रूद्राक्ष ढोल पथक के सभी पुरूष कलाकार पारंपरिक बंगाली धोती व महिलाएं पारंपरिक नववारी पहनकर शामिल हुई. वही शोभायात्रा में महाकाल की विशेष लाइटिंग और झांकियों ने भी सभी का मन मोह लिया.

* कहीं छाछ तो कहीं बूूंदी के प्रसाद का वितरण
हर साल न्यू आजाद गणेश मंडल के विदर्भ के राजा की विदाई शोभायात्रा के दौरान व्यापारी मित्र बाप्पा के दर्शन कर अपनी सेवाएं देते हैं. इस साल भी गणेश भक्तों के लिए प्रसाद वितरण के स्टॉल लगाए गये थे. जिसमें मुख्य रूप से पाटिल मोटर्स हीरो शोरूम की ओर से जीवन काले व प्रवीणा काले तथा उनके स्टाफ अनिकेत सावरकर, अभिजीत सोनकुसरे की ओर से 200 लीटर छाछ का वितरण गणेश भक्तों को किया गया. इसके अलावा जलाराम मिठाई एण्ड रिफ्रेशमेंट के संचालक विनोद राजा, पंकज राजा, योगेश राजा, ऋत्विक राजा, सुजल राजा व मीत राजा की ओर से 151 किलो बूंदी प्रसाद का वितरण किया गया. जिसमें उनके स्टाफ और मित्र परिवार ने सहयोग दिया. वहीं रेलवे स्टेशन चौक पर श्रीवारी सेवा ग्रुप तथा साहूजी वैष्णवी कैटरर्स की ओर से राजेश साहू व मित्र परिवार द्बारा 400 किलो खिचडी का वितरण किया गया. साथ ही पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई. इस सेवा में संदीप जगदाले, रितेश येवले, सागर नलोडे, राघवेंद्र तिवारी, प्रमोद बारस्कर का सहयोग रहा.

* व्यापारी मित्रों ने किया बाप्पा का स्वागत
जैसे ही विदर्भ के राजा की विसर्जन शोभायात्रा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंची. यहां सभी व्यापारी मित्रों ने पुष्प वर्षा के साथ बाप्पा का स्वागत किया और गणपति बाप्पा का जयघोष करते हुए बाप्पा को नम आंखों से विदाई दी.

* बेटी बचाओं का दिया संदेश
विदर्भ के राजा की विसर्जन शोभायात्रा में वाद्य सम्राट ढोल ताशा पथक के साथ विविध ढोल ताशा पथको ने देश में महिलाओं पर विशेष कर युवतियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए विविध स्लोगन के साथ पोस्टर तैयार किए गये थे. जिसमें बेटी बचाओं का संदेश, महिलाओं और युवतियों का सम्मान आदि पोस्टर का समावेश रहा.

Related Articles

Back to top button