‘ए मेरे वतन के लोगों…’ गीत प्रस्तुत कर गांधारी ने जीता सभी का दील
मुंबई मेें अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा गायीका अनुराधा पौडवाल के समक्ष प्रस्तुत किया गीत
अमरावती/दि.16– अनाथों के नाथ शंकरबाबा पापलकर की मानस कन्या दिव्यांग गांधारी को अरुणाचल के माय होम नामक संस्था के एक पुरस्कार समारोह में स्वागत गीत गाने के लिए मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू ने मुंबई आमंत्रित किया था. गुरुवार की शाम मुंबई के स्वातंत्र्यवीर सावरकर स्मारक सभागृह में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में गांधारी ने ‘ए मेरे वतन के लोगों…’ गीत प्रस्तुत कर सभी का दील जीत लिया.
इस समारोह में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू के अलावा भाजपा के जनरल सेकटरी सुनील देवधर गायीका अनुराधा पौडवाल उपस्थित थे. इस समारोह में गांधारी ने देशभक्ति गीत ए मेरे वतन के लोगों प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. पश्चात मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू, अनुराधा पौडवाल और सुनील देवधर ने दिव्यांग गांधारी को मंच पर बुलाकर 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. शंकरबाबा पापलकर की इस मानस कन्या ने मुंबई में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के निमंत्रण पर गीत प्रस्तुत कर अमरावती जिले का नाम रोशन किया हैं. उसका सभी तरफ से अभिनंदन किया जा रहा हैं.