परतवाडा/मेलघाट प्रतिनिधि/दि.१० – मेलघाट (Melghat) के आदिवासियों के कल्याण के लिए कार्य करने वाले स्पर्श प्रतिष्ठान द्वारा बिहाली स्थित निर्मित जीवन समृद्धी केंद्र यहं पर गांधी जयंती मनाई गई. इस अवसर पर स्वदेशी व खादी का प्रशिक्षण दिया गया व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया.
स्पर्श प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित जयंती समारोह में आदिवासी युवकों का मार्गदर्शन सुुप्रसिद्ध कवी अजय घोटे व प्रतिष्ठान के प्रधान सचिव प्रा. विजय लुंगे ने किया. इस समय आज के भाग-दौड भरे जीवन में युवकों को आत्मनिर्भर होने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लालबहादुर शास्त्री के पद चिन्हों पर चलने का आहवान मार्गदर्शक आजय घोटे ने किया. सोलर उपक्रम की सहायता से सूत कातने का प्रशिक्षण दिया गया. इस समय बिहाली परिसर के विविध गांवों के २० से २५ युवक उपस्थित थे.