अमरावतीमहाराष्ट्र
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर….के उद्घोष से भक्तिमय हुआ गांधीनगर परिसर
दर्शन के लिए उमडी भीड

* महाप्रसाद का भक्तों ने लिया लाभ
दर्यापुर/दि.12-शहर के बनोसा अकोट रोड गांधीनगर स्थित हनुमान मंदिर में आज हनुमान जन्मोत्सव बडे ही उत्साह और आस्था के साथ मनाया गया. जन्मोत्सव मनाने हेतु दो दिन पहले से ही तैयारियां शुरु हो गई थी. आज जन्मोत्सव पर मंदिर में अभिषेक, पूजा-अर्चना, आरती सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए. जन्मोत्सव निमित्त महाप्रसाद का आयोजन किया गया. जिसका लाभ सैकडों भक्तों ने लिया. आज शाम मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा निकलेगी.