अमरावती

गांधीप्रसाद शहा ने दी आत्मदहन की चेतावनी

देवी पॉईंट पर मिली जगह छिनने का आरोप

अमरावती/दि.1= – जिले के चिखलदरा स्थित देवी पॉईंट पर पर्यटक तथा बच्चों के लिए मनोरंजन व खेल साहित्य उपलब्ध कराने वाले गांधीप्रसाद लखीचंद शहा ने जिलाधीश को सौंपे निवेदन में उन्हें देवी पॉईंट पर व्यवसाय के लिए मिली जगह छिने जाने का आरोप लगाते हुए इस अन्याय के खिलाफ शिकायत कर आत्मदहन करने की चेतावनी दी है. गांधीप्रसाद शहा ने बताया कि, वह विगत 11 वर्षों से देवी पॉईंट पर ब्रेक डान्स, ट्रैम्पलिंग, साइकिल, बोटींग, मिकी माउस, चकरी, बुल, ट्रेन, मेरी गाउंड ऐसे मनोरंजक साहित्यों की दूकान लगाते है. इसके लिए उन्होंने नगर परिषद से अनुमति भी ली है. लेकिन संबंधित जगह हडपने का प्रयास जगन्नाथ मिश्रा नामक व्यक्ति द्बारा किया जा रहा है. जिसकी शिकायत करने पर उनसे मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई. इस मामले में प्रशासन उचित कार्रवाई कर व्यवसाय की जगह वापिस दिलाने की मांग गांधीप्रसाद शहा ने की है.

Back to top button