अमरावतीमुख्य समाचार

क्रिकेट सट्टा चलाते आरोपी गणेडीवाल गिरफ्तार

लैपटॉप, मोबाइल समेत 50 हजार रुपए का माल बरामद

* सीपी स्क्वाड ने कैम्प परिसर में मारा छापा
अमरावती/ दि.25 – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के कैम्प परिसर में रहने वाला रोहन गनेडीवाल उसके घर में भारत- पाकिस्तान टी-20 मैच पर सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथों धरदबोचा. पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारकर लैपटॉप, दो मोबाइल ऐसे 50 हजार रुपए का माल बरामद किया.
रोहन दिनेश गनेडीवाल (25, मांगीलाल प्लॉट, कैम्प रोड) यह गिरफ्तार किये गए क्रिकेट सटोरीए का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के कैम्प रोड के डागा सफायर में रहने वाला रोहन गनेडीवाल खुद के घर में भारत के खिलाफ पाकिस्तान इस टी-20 क्रिकेट मैच पर लैपटॉप व मोबाइल व्दारा अलग-अलग आयडी के आधार पर क्रिकेट सट्टा खायवाडी व लगायवाडी कर रहा है, ऐसी गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के विशेष दल ने रोहन गनेडीवाल के घर पर छापा मारा. पुलिस ने रोहन के घर से एक लैपटॉप, दो मोबाइल, चार्जर ऐसे कुल 50 हजार रुपए का माल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने रोहन गनेडीवाल को माल के साथ आगे की कार्रवाई करने के लिए गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजिक रायलीवाले, निखिल गेडाम, रणजित गावंडे, रोशन वर्हाडे के टीम ने की है. आरोपी पर गाडगे नगर थाने में भादवि धारा 420, 468, 471 के साथ महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक कानून की धारा 4 और 5 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. आरोपी से पूछताछ जारी रहने की जानकारी जांच अधिकारी पुनीत कुलट ने दी. उसके ग्राहकों और खायवालों के रिकॉर्ड पुलिस खोज रही है. दूसरी तरफ बताया गया कि, उसकी मुखबरी इसी धंधे से जुडे किसी ने कर दी. वह बीजेपी के युवा नेता का करीबी होने की भी जानकारी हाथ लगी है.

Related Articles

Back to top button