
अमरावती /दि.31– अकोला जिले के मूल निवासी गणेश अरुण भगेवार के साथ नांदगांव पेठ थाने के कर्मचारियों ने पीएसआई के साथ मिलकर प्रताडित किया. बेल्ट से मारपीट की. 5 हजार रुपए भी मांगे. न देने पर किसी अपराध में अटका देने की धमकी दी गई. इस प्रकार की शिकायत गणेश भगेवार ने पुलिस आयुक्त को दिये निवेदन में की है. भगेवार ने नाहक मारपीट और प्रताडना के मामले में संबंधितों पर कार्रवाई कर न्याय करने की अपील सीपी से की है.
शिकायत के अनुसार घटना टाकली जहांगीर ग्राम में गत 17 जनवरी की रात की है. वह 11 बजे के दौरान भोजन पश्चात की टहल कर हनुमान मंदिर के मैदान में बैठा था. वहां नांदगांव पेठ थाने की पुलिस जीप आयी. उस समय गांव का पंकज कालबांडे पुलिस के पास गया. उनकी कुछ बाचाबाची हो रही थी. यह देखकर गणेश नजदीक गया. तब कालबांडे भाग गया. पुलिस ने गणेश को पकडकर जीप में डाल दिया. उसे थाने ले जाकर एक कमरे में पट्टे से पीटा गया. उससे पैसें मांगे गये. दूसरे कमरे में ले जाकर पुन: उसकी पिटाई की गई. उपरान्त इर्विन अस्पताल लाया गया. मगर शिकायत के अनुसार मेडिकल नहीं किया गया. शिकायत में गणेश ने कहा कि, 18 जनवरी की तडके ढाई-तीन बजे उसे गांव के हनुमान मंदिर के पास लाकर छोड दिया गया. उसे घटना के बारे में किसी को भी नहीं बताने की सख्त ताकीद की गई. गणेश ने सीपी को दिये निवेदन के साथ मारपीट से उसके शरीर पर हुए निशानों के फोटो भी नत्थी किये हैं.