अमरावती/दि.22- इस बार तिथिनुसार मंगलवार 19 सितंबर को गणपति बाप्पा की प्राण प्रतिष्ठा अर्थात गणेश चतुर्थी है. पंचांगकर्ताओं ने यह निर्णय सर्वसम्मति से किया है.
हिंदू पंचांगानुसार प्रत्येक तीन वर्षों में आने वाले अधिक मास श्रावण माह के साथ आने से इस बार सभी पर्व- त्यौहार की तिथियां आगे बढ़ी है. सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा में गणेश चतुर्थी को लेकर भी भक्तों के मन में शंका डाल दी गई थी. किन्तु खगोल अध्ययनकर्ता एवं पंचांगकर्ता सोमण ने स्पष्ट कहा कि मंगलवार 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी है. प्रदेश के सभी पंचांगकर्ताओं ने चर्चा के बाद अधिकृत घोषणा की है. सोमण ने बताया कि अधिक मास के कारण जुलाई-अगस्त के कुछ त्यौहार 15-20 दिन आगे खिसके हैं. उन्होंने बताया कि गुरुवार 21 सितंबर को दोपहर 3.34 बजे ज्येष्ठा गौरी का आगमन होगा. शुक्रवार 22 सितंबर को ज्येष्ठा गौरी का पूजन होगा. शनिवार 23 सितंबर को विसर्जन होगा. अनंत चतुर्दशी गुरुवार 28 सितंबर को रहेगी. गणपति मूर्ति का विसर्जन किया जाना है.