अमरावती की गणेश मूर्तियां सात समुन्दर पार
200 गणपति मूर्तियाेंं की पहले खेप थाइलैंड के लिए रवाना
अमरावती/दि.8-अंबानगरी में तैयार की जाने वाली सुंदर व मनमोहक गणपति बाप्पा की मूर्तियां अब सीधे सात समुन्दर पार पहुंची है. शहर के कारीगरों द्वारा तैयार की गई 200 मूर्तियों की पहली खेप थाइलेंड के लिए रवाना हुई है. विशेष बात यह है कि इन मूर्तियों के साथ लक्ष्मी देवी की मूर्तियों की भी पहली डिलिवरी दी गई है. जिसके चलते इस हर साल विदेश में गणेश मूर्ति देने की परंपरा इस बार भी अमरावती के मूर्तिकारों ने कायम रखी है.
शहर के पुराने मूर्तिकारों में से एक बुधवारा के सचिन कोलेश्वर द्वारा तैयार की गई आकर्षक गणेश मूर्तियां सिर्फ विदर्भ में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी सभी का मन मोहती है. दो महीने पूर्व ही ऑनलाईन ऑर्डर आने के पश्चात उन्होंने उनके परिवार सहित सहयोगियों की मदद से तैयार की गई 200 छोटी गणेश मूर्तियां थाइलेंड भेजी हैं. बावजूद इसके 300 लक्ष्मी की मूर्तियां भी दिल्ली से एअर कार्गो से आगामी यात्रा के लिए निकली हैं. थाइलैंड में गणेशोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. गत वर्ष की तरह इस बार भी वहां से गणेश मूर्तियों की ऑर्डर आयी थी. मिट्टी व प्लास्टर से तैयार की गई मूर्तियां भेजे जाने की जानकारी कोलेश्वर ने दी.उन्होंने विगत दो माह से मूर्तियां तैयार करने की शुरुआत की.