अमरावतीमुख्य समाचार

गणेश विसर्जन के समय चाकूबाजी

युवक पर हुआ जानलेवा हमला

* मारूती नगर की घटना
अमरावती/दि.12- राजापेठ पुलिस थानांतर्गत ग्रीन पार्क परिसर के मारूति नगर में पंचवटी गणेशोत्सव मंडल की विसर्जन रैली के दौरान नाचते समय एक-दूसरे को धक्का लग जाने की वजह से दो युवकों के बीच आपसी विवाद हुआ. जिससे तैश में आकर नितीन भालेराव नामक युवक ने प्रेम गुल्हाने नामक युवक को चाकू से सपासप वार करते हुए बुरी तरह घायल कर दिया.
जानकारी के मुताबिक नितीन भालेराव ने प्रेम गुल्हाने के दाये हाथ व सीने पर चायना चाकू से काफी गहरे घाव मारे. जिसके चलते प्रेम गुल्हाने बुरी तरह घायल हो गया. ऐसे में प्रेम को तुरंत ही जिला सामान्य अस्पताल में भरती कराया गया. राजापेठ पुलिस ने नितीन भालेराव के खिलाफ धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

 

Back to top button