शांति निकेतन स्कूल में गणेश विसर्जन इको फ्रेंडली तरीके से किया
अमरावती-दि. 9 गणेश विसर्जन हिंदुओं द्बारा उत्साह से मनाया जानेवाला त्यौहार है. अनंत चतुर्दशी दस दिवसीय गणेशोत्सव का अंतिम दिन है. इसे गणेश चौदस के रूप में जाना जाता है. भक्त अनंत चतुर्दशी पर पानी में उनकी मूर्तियों को विसर्जित करके देवता गणेश को बिदाई देते है. इस भव्य आयोजन में सभी विद्यार्थियों द्बारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सभी स्टाफ सदस्यों, छात्रों और पाठको के एक विशाल समूह को बुलाया गया.
मोदक प्रतियोगिता के रूप में अभिभावको के लिए सुंदर एवं रचनात्मक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें डॉ. श्रृति लढ्ढा, रूपाली गायकवाड, भिंडे ने बढचढकर हिस्सा लिया. विजेताओ को ट्राफी दी गई. स्कूल परिसर में विसर्जन इको फ्रेंडली तरीके से किया गया. इस अवसर पर सभी छात्रों ने जमकर डांस किया. सभी को मोदक का प्रसाद बांटा गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ का सहयोग रहा.