अमरावतीमुख्य समाचार

4 दिन चलेगा गणेश विसर्जन का दौर

28 सितं. से 1 अक्तू. तक किया गया है नियोजन

* सभी विसर्जन मार्गों व स्थलों पर कडा बंदोबस्त तैनात
* हुल्लडबाजों व उत्पातियों पर रहेगी पुलिस की कडी नजर
* सीपी रेड्डी ने शांति व भक्तिभाव से पर्व मनाने का किया आवाहन
अमरावती/दि.26 – आगामी 27 सितंबर को 10 दिवसीय गणेशोत्सव का समापन होने जा रहा है. इसके साथ ही घरेलू एवं सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों की गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर शुरु होगा. जिसके तहत घरेलू गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन तो 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी वाले दिन ही हो जाएगा. वहीं सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों की गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर 1 अक्तूबर तक चलेगा. जिसके तहत शहर पुलिस आयुक्तालय द्बारा इन 4 दिनों के दौरान रोजाना अलग-अलग गणेशोत्सव मंडलों द्बारा गणेश मूर्तियों का विसर्जन किए जाने के संदर्भ में नियोजन किया गया है. जिसके संदर्भ में जानकारी देते हुए शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने बताया कि, 28 सितंबर से 1 अक्तूबर ऐसे कुल 4 दिन शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत सभी सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों को गणेश विसर्जन के लिए अलग-अलग दिन, विसर्जन मार्ग व विसर्जन स्थल निर्धारित करके दिए गए है.
गणेश विसर्जन हेतु शहर पुलिस आयुक्तालय द्बारा किए गए नियोजन के संदर्भ में अमरावती मंडल को विशेष तौर पर जानकारी देते हुए सीपी रेड्डी ने बताया कि, शहर में सार्वजनिक गणेश मंडलों की गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर पूरे 4 दिन चलेगा. साथ ही इस दौरान छत्री तालाब, वडाली के प्रथमेश तालाब तथा वलगांव व रेवसा की पेढी नदी के तट पर घरेलू गणेश प्रतिमाओं का अनंत चतुर्दशी वाले दिन विसर्जन किया जाएगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए शहर पुलिस द्बारा कडा बंदोबस्त लगाने के साथ ही कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने हेतु चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे है.
सीपी रेड्डी ने बताया कि, 28 सितंबर को घरेलू गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होने के साथ ही 110 सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों की गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा. इसके उपरान्त 29 सितंबर को 138, 30 सितंबर को 135 व 1 अक्तूबर को 86 सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों की गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा. इस दौरान सभी संबंधित गणेशोत्सव मंडलों हेतु निर्धारित विसर्जन मार्ग एवं गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु तय किए गए विसर्जन स्थलों पर पुलिस का कडा बंदोबस्त लगाया जाएगा.
इसके साथ ही सीपी रेड्डी ने यह भी बताया कि, गणेश विसर्जन के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्राओं में हुडदंग या उत्पात मचाने वाले अथवा शराब पीकर हंगामा करने वाले लोगों पर पुलिस द्बारा कडी नजर रखी जाएगी. साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत ही कडी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. उपरोक्त जानकारी के साथ ही सीपी रेड्डी ने सभी शहरवासियों से आवाहन किया कि, जिस तरह गणेश स्थापना से लेकर अब तक 10 दिवसीय गणेशोत्सव हर्षोल्लास व भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है. उसी तरह गणेश विसर्जन का पर्व भी शांतपूर्ण ढंग से सामाजिक व धार्मिक सौहार्द कायम रखते हुए मनाया जाना चाहिए. इसके साथ ही यदि किसी भी व्यक्ति द्बारा ऐसे आयोजनों में किसी भी तरह का विघ्न पैदा किया जाता है. या किसी भी तरह की गडबडी की जाती है. तो उसकी जानकारी तुरंत ही डायल 112 हेल्पलाइन नंबर सहित पुलिस कंट्रोल रुम अथवा नजदीकी पुलिस थाने को इसकी जानकारी दी जानी चाहिए.

* 28 को मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में रहेगा विशेष इंतजाम
विशेष उल्लेखनीय है कि, 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी और ईद-ए-मिलाद जैसे दो पर्व एकसाथ पड रहे है. जहां एक ओर अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन की शोभायात्राएं निकलती है. ईद-ए-मिलाद के पर्व पर मुस्लिम समाजबंधुओं द्बारा भी जुलूस-ए-मोहम्मदिया का आयोजन किया जाता है. जो हाथिपुरा स्थित मरकज अहले सुन्नत मिस्किन शाह मियां मस्जिद से निकलकर वलगांव रोड, हबीब नगर नं-1, कडबी बाजार, इतवारा बाजार चौक, किराना लाइन, टिंबर बाजार, चांदनी चौक, नागपुरी गेट चौक, पठान चौक, चारखंबा चौक, ताज नगर चौक होते हुए अलीम नगर, हैदरपुरा स्थित हजरत मद्रासी बाबा दरगाह के मैदान पर परचम कुशाई करते हुए समाप्त होता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए शहर पुलिस द्बारा नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के इन सभी इलाकों में इस बार जुलूस के दौरान कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने तथा सुरक्षा के इंतजामात करने हेतु काफी तगडा बंदोबस्त लगाया जाएगा. इस बात के मुद्देनजर शहर पुलिस आयुक्तालय द्बारा बंदोबस्त हेतु बाहर से ही पुलिस की अतिरिक्त कुमक को अमरावती बुलाया गया है. ऐसी जानकारी भी सीपी रेड्डी द्बारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button