आपसी सद्भाव का ध्यान रख कर करें गणेश विसर्जन – थानेदार बोंडे
चांदूरबाजार पुलिस स्टेशन में शांतता समिति की बैठक
ईद मिलादुन्नबी जुलूस रद्द कर मुस्लिम समुदाय ने दिया बड़ा योगदान
चांदूर बाजार/दि.26-आगामी 28 सितंबर गुरुवार को गणेश विसर्जन और ईद ए मिलादुन्नबी समूचे देश में मनाया जाएगा. दो समुदाय के एक ही दिन त्यौहार होने के चलते अमरावती ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के निर्देशनुसार जिले के सभी पुलिस थानों में शांतता समिति बैठक का आयोजन किया जा रहा है. कल स्थानीय पुलिस स्टेशन में थानेदार सूरज बोंडे की अध्यक्षता मे इस बैठक का आयोजन किया गया था. चांदूरबाजार थाना अंतर्गत आने वाले बेलोरा ग्राम क्षेत्र में 1 अक्टूबर को तथा थाना क्षेत्र के लगभग सभी ग्रामीण क्षेत्रों में 1 तारीख तक सभी गणेश मंडलों द्वारा विसर्जन किया जायेगा. शहर के सभी गणेश मंडलों द्वारा 2 अक्टूबर को विसर्जन किया जायेगा. शहर के सभी मंडल कुरल पूर्णा स्थित पूर्णा नदी में विसर्जन करेंगे. जिसके लिए वहां प्रशासन द्वारा कड़ा बंदोबस्त तैनात किया जाएगा.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि हर वर्ष स्थानीय जामा मस्जिद द्वारा ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस वर्ष गणेश उत्सव चलने के चलते मुस्लिम समुदाय की ओर से शहर में शांति बने रहने और प्रशासन को सेहकार्य करने के उद्देश से जुलूस रद्द कर दिया गया है. मुस्लिम समुदाय द्वारा लिए गए इस महत्वपूर्ण निर्णय पर थानेदार सूरज बोंडे और पुलिस प्रशासन के साथ साथ गणेश मंडलों और गणेश भक्तो द्वारा मुस्लिम समुदाय की प्रशंसा और अभिनंदन किया गया. शांताता बैठक के कार्यक्रम में थानेदार सूरज बोंडे ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि, गणेश मंडलों के अध्यक्ष और सभी सदस्यों की जिम्मेदारी है कि वह विसर्जन हेतु निकलने वाली रैली पर नियंत्रण बनाए रखे, पुलिस प्रशासन अपने दलबल के साथ मौजूद रहेगा लेकिन शहर के नागरिक को शांति बनाए रखना जरूरी है. कार्यक्रम में थानेदार सूरज बोंडे, सहायक पुलिस निरीक्षक निखिल निर्मल, पूर्व पार्षद गोपाल तिरमारे, भाजपा तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे, पूर्व नगराध्यक्ष हाजी अब्दुल रहमान, मुजफ्फर हुसैन, सचिन खुले, आनंद उर्फ टीकू अहीर, जगदंब पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष विनोद कोरडे के साथ साथ गणेश मंडलों के पदाधिकारी, पुलिस पाटिल, पत्रकार सहित शहर के सभी समुदाय के प्रतिष्ठित नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. संचालन एएसआई विनोद इंगले द्वारा किया गया.