अमरावतीमुख्य समाचार

महाकाली शक्तिपीठ में गणेश, लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का मंगलारंभ

डॉ. कडू दम्पत्ति, अग्रवाल और यजमानों ने किया मंडप पूजन, दीपोत्सव

* शक्तिजी महाराज की प्रेरणा
* आचार्य शत्रुघ्न जी पांडे और पुरोहितों का मंत्रोच्चार
अमरावती /दि.31- गणेशोत्सव के मौके पर स्थानीय श्री महाकालीमाता शक्तिपीठ प्रतिष्ठान में आज बुधवार 31 अगस्त को शुभ मुहूर्त में नवकुंडीय गणेश एवं लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के मंडप पूजन के साथ दीप प्रज्वलन और शांती सुक्त, गणपति स्मरण, घंटा पूजन, स्वास्ति पुण्यावाचन आदि अनुष्ठान का मंगलारंभ हुआ. नगर के प्रथित यश चिकित्सक डॉ. प्रफुल कडू, सौ. संगीता कडू, अमरावती मंडल और मातृभूमि के संपादक अनिल अग्रवाल तथा प्रमुख यजमान विशेष रुप से सहभागी हुए. महायज्ञ के आचार्य प. शत्रुघ्न जी पांडे और पुरोहितों ने दिव्य मंत्रोच्चार किया. सभी ने उत्साह से पूजनविधि की. कालीमाता गर्भगृह की परिक्रमा कर यज्ञ स्थल पर दीप प्रज्वलन के साथ 10 दिवसीय महायज्ञ का मंगलारंभ हुआ. उल्लेखनीय है कि, शक्तिपीठ के श्री शक्तिजी महाराज की प्रेरणा से यह आयोजन होने जा रहा है.
* यजमानों का शुद्धिकरण और यज्ञ संकल्प
बुधवार को पूर्णान्ह ब्राह्मणविद ने मंत्रोच्चार किये. यजमानों का शुद्धिकरण और यज्ञ संकल्प हुआ. मंडप द्बार पूजन आयुष्य मंत्र वाचन, वसुधारा पूजन, सभी मंडपों का पूजन, ब्रम्हाजी नवग्रह स्थापना एवं पूजन, अग्निस्थापना कर मंत्रजाप किये गये. गणपति अथर्व शीर्ष पाठ हुआ. तत्पश्चात महाआरती हुई.
* यज्ञ शाला का फीता कांटकर उद्घाटन
गणपति का शास्त्रोक्त पद्धति से मंत्रोच्चार के बीच पूजन और आवाहन किया गया. तत्पश्चात गणपति एवं लक्ष्मीनारायण भगवान की प्रतिमाएं लेकर ढोल के निनाद में कालीमाता गर्भगृह की परिक्रमा कर यज्ञ शाला में ले जाया गया. वहां प्रमुख अतिथि डॉ. प्रफुल और सौ. संगीता कडू, अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, पूज्य शक्ति महाराज तथा यजमानों ने फीता कांटकर यज्ञ शाला का उद्घाटन किया. उपरान्त दीप प्रज्वलन कर यज्ञ शाला का विधिवत श्रीगणेश किया. इस सुअवसर पर सर्वश्री दिनेश पटेल, रमेशलाल सोनी, सौ. सोनी, पुरुषोत्तम शर्मा, विक्की शर्मा, मोनिका शर्मा, दयालनाथ मिश्रा, प्रा. बाबा राउत, वीरेंद्र निमकर, साहेबराव घोडकी, चारुदत्त आगरकर, विजयराव गुल्हाने, गोपाल यादव, पंडित जोशी आंबाडावाले, सौ.जोशी और अन्य भाग्यशाली भक्त, ब्राह्मण वृंद उपस्थित थे. यज्ञ अगले 9 दिनों तक अनवरत रहेगा. अंबानगरी में 9 कंडिय गणेश एवं लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के आयोजन का यह संभवत: पहला अवसर है. महायज्ञ के मुख्य यजमानों में अनिलभाई पटेल, दिनेश जी पटेल, सुनिल जायस्वाल, प्रदीप कालेले, संजय जायस्वाल, कन्हैयालाल आमेसर, प्रमोद पटेल, रमेशचंद्र जी सोनी का समावेश है.

* जहां विज्ञान खत्म होता है अध्यात्म आरंभ
इस मौके पर प्रमुख अतिथि और शहर के प्रख्यात हृदयरोग तज्ञ डॉ. प्रफुल कडू ने आयोजन की प्रशंसा की. उन्होंने पूरे परिसर की पवित्रता के ऐहसांस का जिक्र किया. डॉ. कडू ने कहा कि, जीवन में अध्यात्म की हर समय आवश्यकता है. जहां विज्ञान खत्म होता है, वहां से अध्यात्म शुरु होता है. अध्यात्म अंतहीन है.
* धर्म की शरण में संवरती है जिंदगी
अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल ने कहा कि, धर्म और अध्यात्म जीवन के महत्वूपर्ण घटक है. धर्म और अध्यात्म की शरण में जाने से जीवन संवर जाता है. जीवन को सार्थकता मिलती है. प्रत्येक ने अध्यात्म का अनुभव करना चाहिए. अध्यात्म ने भारत वर्ष को सृजन का संदेश दिया है. अध्यात्म से भारत की दुनिया भर में पहचान हैं.

Related Articles

Back to top button