गणेश मंडलों को अब एक साथ पांच साल की मिलेगी अनुमति
हर वर्ष अनुमति के लिए चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं
मुंबई/दि.15– राज्य में हिंदुओं के त्यौहार का वैभव बढाने के लिए प्रयास करने वाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार ने और एक बडा निर्णय लिया है. राज्य के सार्वजिनक गणेश उत्सव मंडल को अब एक साथ 5 साल की अनुमति दी जाएगी, ऐसी घोषणा शालेय शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने गुरुवार को पत्रकार परिषद में दी. इस कारण अब सार्वजनिक गणेश मंडलों को हर वर्ष स्थानीय स्वराज्य संस्था कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पडेंगे. मुंबई समेत पुणे और राज्य के अन्य इलाकों के मंडलों को इससे बडी राहत मिली है.
भाद्रपद माह के गणेशोत्सव समीप आए कि राज्य के सार्वजनिक गणेश उत्सव मंडल की चहल-पहल शुरु हो जाती है. अकेले मुुंबई के गणेशोत्सव मंडलों की संख्या हजारों के करीब है. इन मंडलों को विविध अनुमति के लिए स्थानीय स्वराज्य संस्था के चक्कर लगाने पडते हैं. इसमें अनेम मंडलों को परेशान किया जाता है. अब मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इन सभी मंडलों को 5 साल की अनुमति देने का निर्णय राज्य सरकार व्दारा लिए जाने की जानकारी शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने दी. इस निर्णय के कारण सभी मंडलों को बडी राहत मिलेगी, साथ ही गणेशोत्सव जैसे त्यौहार निर्विध्न संपन्न होंगे. ऐसी अपेक्षा भी उन्होंने व्यक्त की.