गणेश मंदिर में 10 से कैम्प कला जंक्शन
कृष्णा, नंदिनी, सुरभि, श्वेता, संजना, अक्षिता देगी टिप्स

* 7 से लेकर 15 वर्ष के बच्चों हेतु आयोजन
अमरावती / दि. 30– परकोटे के भीतर मच्छीसाथ स्थित गणेश मंदिर सिखवालपुरा ने 10 से 25 मई दौरान कैम्प कला जंक्शन का आयोजन सशुल्क किया गया हैं. जिसमें 7 से लेकर 15 वर्ष आयु सीमा के बच्चों को ड्राइंग, रंगोली, योग, नेल आर्ट, सेल्फ ग्रुमिंग सिखाई जायेगी. कैम्प का लाभ उठाने का आवाहन आयोजक युवतियों ने किया है.
उत्साह से लबरेज इन युवतियों क्रिष्णा ओझा, नंदिनी शर्मा, सुरभि व्यास, श्वेता व्यास, संजना तिवाडी, अक्षिता पांडे ने बच्चों को बेसिक ड्राइंग, फ्री हैंड रंगोली, फ्लोरल रंगोली, थ्रीडी रंगोली, संस्कार भारती, योगा के सभी प्रकार, नेल आर्ट के प्रकार, सेल्फ मेकअप, सेल्फ हेयर स्टाइल, प्रोडक्ट नॉलेज, ऑल बेसिक एडवांस के साथ- साथ भजन और डांस भी सिखाए जायेंगे. रोज 4 से 6 बजे तक कक्षाएं होगी. आयोजक युवतियों ने बोरिंग डेज को करो बाय- बाय, समर कैम्प से करें दोस्ती ट्राय का नारा देकर अधिकाधिक बच्चों को कैम्प कला जंक्शन में आने का आवाहन किया हैं. अधिक जानकारी के लिए 9511268114 अथवा 7020213992 अथवा 7755986849 से संपर्क किया जा सकता है.