अमरावतीमहाराष्ट्र

गणेश रेखे मराठा महासंघ के बने जिला कार्य अध्यक्ष

विदर्भ स्तरीय जायजा बैठक में नियुक्ति

दर्यापुर/दि.28-अखिल भारतीय मराठा महासंघ के अमरावती जिला कार्य अध्यक्ष पद पर गणेशराव रेखे की नियुक्ति की गई. हाल ही में अखिल भारतीय मराठा महासंघ के विदर्भस्तरीय पदाधिकारियों की जायजा बैठक अमरावती में संपन्न हुई. इस बैठक में अमरावती जिले के कार्य अध्यक्ष पद पर गणेशराव रेखे की नियुक्ति की गई. 27 फरवरी गुरुवार को अखिल भारतीय मराठा महासंघ की हुई बैठक में जिले में महासंघ का कार्य और भी प्रभावी करने की दृष्टि से महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कोंढरे ने गणेशराव रेखे को कार्य अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी. इस समय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनायकराव पवार, कृष्णा अंधारे अमरावती विभागीय अध्यक्ष, भैय्यासाहेब निचल विभागीय उपाध्यक्ष, भानुदास बोदडे पाटिल अमरावती महानगर अध्यक्ष, अण्णासाहेब धोटे महानगर कार्य अध्यक्ष, राजेंद्र ठाकरे अमरावती जिला अध्यक्ष, सहित अमरावती जिला महिला अध्यक्ष छाया पाथरे आदि की उपस्थिति रही.

Back to top button