अमरावतीमहाराष्ट्र

वरिष्ठ निरीक्षक हनुमंत गिरमे की बजाए अब अवचार करेंगे मामले की जांच

शिक्षक बैंक भर्ती घोटाला

* पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने आदेश जारी किए
अमरावती /दि. 14– स्थानीय शिक्षक सहकारी बैंक की पद भर्ती के दौरान हुए घोटाले के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस मामले की जांच पहले वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हनुमंत गिरमे को सौंपी गई है. लेकिन शिकायतकर्ताओं को अप्रत्यक्ष रुप से डराने के आरोपों के चलते पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने गिरमे से जांच निकालकर शिक्षक बैंक की पद भर्ती घोटाले की जांच अब पुलिस निरीक्षक बाबाराव अवचार को सौंपी है. 11 जनवरी को पुलिस आयुक्त ने यह आदेश जारी किए.
शिक्षक सहकारी बैंक की पद भर्ती के दौरान हुए भ्रष्टाचार के मामले की जांच के दौरान बयान दर्ज करने के लिए शिकायतकर्ता निकेश बोंडे, सविता बोरवार व सचिन नांदने यह बयान दर्ज करने के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय में दाखिल हुए. तब साबीर शेख कार्यालय में उपस्थित नहीं थे. उनसे फोन पर संपर्क करने के बाद निकेश बोंडे, सविता बोरवार व सचिन नांदने का बयान दर्ज किया गया. इसी बीच शिकायतकर्ताओं को पता चला कि, जांच अधिकारी हनुमंत गिरमे बाहर जाने के लिए गाडी में बैठे हैं. तब उनसे निकेश बोंडे ने बात की और जांच के बारे में पूछा. इस पर पीआई गिरमे ने कहा कि, ‘वह पाटिल है, बडा आदमी है, उसे पता है कि इस मामले में जो धाराएं लगाई कि वह कमजोर है. जिससे अपना कुछ नहीं बिगड सकता, वह यह एफआईआर कोर्ट में क्व्यैश कर सकता है, उसके बडे लोगों के साथ संबंध है’ ऐसा कहते हुए गिरमे ने एक पूर्व विधायक का नाम भी लिया. जांच अधिकारी के इस बयान से घबराए हुए निकेश बोंडे, सविता बोरवार व सचिन नांदने ने 10 जनवरी को पुलिस आयुक्त से भेंट कर शिकायत की. इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त ने जांच अधिकारी बदलने के निर्देश दिए. अब शिक्षक बैंक पद भर्ती घोटाले की जांच पुलिस अधिकारी बाबाराव अवचार करेंगे.

* शुक्रवार को ही दिए आदेश
शिक्षक बैंक पद भर्ती घोटाले की जांच हनुमंत गिरमे से निकालकर वह पुलिस अधिकारी बाबाराव अवचार को सौंपने के आदेश शुक्रवार 10 जनवरी को ही जारी किए थे.
– गणेश शिंदे, उपायुक्त, पुलिस.

Back to top button