ढोल बाजे के साथ छोडी गई आकर्षक आतिशाबाजी
धारणी-दि.10 गणाधिपति गणपति बाप्पा की 10 दिन सेवा के बाद कल विभिन्न स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं विसर्जित की गई. धारणी शहर के पांच बडे गणेश मंडलों ने विसर्जन के लिए भव्य शोभायात्राएं निकाली. डिजे पर भक्त जमकर थिरके, डोल बाजे के साथ आकर्षक आतिषबाजियां छोडी गई. धर्ममय वातावरण में धुलघाट के गडगा नदी में मध्यरात्रि के वक्त गणपति बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ, ऐसे जयकारे के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.
कल धारणी के नेहरु नगर गणेश उत्सव मंडल, सिया के राम गणेश उत्सव मंडल, भावसार गणेशोत्सव मंडल, सार्वजनिक नवशक्ति गणेशोत्सव मंडल व भुरुढाणा गणेशोत्सव मंडल की भव्य-दिव्य शोभायात्रा जयस्तंभ चौक से मधवा तक निकाली गई. इस विसर्जन शोभायात्रा में अपार भीड उमड पडी थी. हर किसी में भगवान गणपति की भक्ति का अलग ही उत्साह दिखाई दिया था. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया गया था. स्वयं एसडीओ गौर हसन, थानेदार सुरेंद्र बेलखेडे ने मैदान में उतरकर कमान संभाली. इस शोभायात्रा में विधायक राजकुमार पटेल की विशेष उपस्थिति थी.