अमरावतीमहाराष्ट्र

गणगौर के गीतों प्रस्तुति से गणेश मंदिर परिसर हुआ भक्तिमय

सिखवाल ब्राह्मण महिला मंडल ने उत्साह से मनाया पर्व

* रंगारंग कार्यक्रमों का किया आयोजन
अमरावती/दि.8-सिखवाल ब्राह्मण महिला मंडल की ओर से गणगौर उत्सव शनिवार बडे ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर गणगौर का पूजन कर महिलाओं ने सभी को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ बधाइयां दी. स्थानीय रंगारी गली परिसर में स्थित सिखवाल गणेश मंदिर परिसर में शनिवार को सिखवाल ब्राह्मण महिला मंडल द्वारा गणगौर उत्सव मनाया गया. माथन भांवर घडा री गणगौर, घडा री गणगौर, रखडी के ऊपर नम जाती री, जरा झुक जाती री…. मुखडा ने मेसर घडा री गणगौर, घडा री गणगौर, मोतीडा के ऊपर नम जाती री, जरा झुक जाती…’ गीत गाते हुए महिला मंडल ने धूमधाम से गणगौर उत्सव मनाया.
वास्तव में गणगौर पूजन मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा का दिन है. नवरात्रि के तीसरे दिन यानि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाने वाला गणगौर का त्यौहार महिलाओं स्त्रियों के लिए अखंड सौभाग्य प्राप्ति का पर्व है. गणगौर की कुल पांच मूर्तियां हैं, जिनमें ईसर (भगवान शिव), गणगौर माता (पार्वती माता), मालन, माली, दो ऐसे जोडे और एक विमलदास का समावेश है. इन सभी की रोजाना पूजा की जाती है. गणगौर की तीज पर उद्यापन किया जाता है और हर मूर्ति सहित सभी वस्तुओं को जलाशय में विसर्जित कर दियाजाता है. महिलाएं गणगौर का त्यौहार बडे उत्साह और भक्ति के साथ मनाती है. देवी पार्वती-गौरी से प्रार्थता करती हैं कि, उन्हें भरपूर वसंत ऋतु को आशीर्वाद दें, जो फसल से भरपूर हो और साथ ही वैवाहिक सद्भाव भी हो, महिलाएं देवी से उनके पतियों को उत्तम स्वास्थ्य और लंबी उम्र का आशीर्वाद देने का भी आग्रह करती.
शनिवार को आयोजित गणगौर उत्सव में छोटे बच्चों ने ईसर व गणगौर माता का रुप धारण कर नृत्य व नाटिका प्रस्तुत की. इसके अलावा उपस्थिति महिलाओं ने गणगौर माता का पूजन किया. इस अवसर पर सिखवाल ब्राह्मण महिला मंडल की अध्यक्षा संतोष नागला, अरुणा व्यास, सचिव श्वेता ओझा, कोषाध्यक्ष शीतल ओझा, प्रचार मंत्री शीतल शर्मा, उत्सव प्रमुख श्रद्धा उपाध्याय, स्नेहा शर्मा के अलावा इंद्रा पांडे, संतोष उपाध्याय, आशा उपाध्याय, सविता व्यास, लीला उपाध्याय, रेखा शर्मा, राधा शर्मा, पूर्णिमा शर्मा, संध्या उपाध्याय, सोनू व्यास, आशा शर्मा, मीना प पांडे, प्रेमा पांडे, रेखा उपाध्याय, प्रतिका शर्मा, सपना तिवारी, अंजली नागला, जान्हवी नागला, पंछी ओझा, सजेल तिवारी, डिम्पल उपाध्याय, अंजली उपाध्याय, आयूषी पांडे, संजना तिवारी, नंदकिशोर शर्मा के साथ अन्य बडी संख्या में सहभागी हुए थे.

 

Related Articles

Back to top button