अमरावती
गणेश ठाकुर का निधन

अमरावती-दि.3 विभागीय राजस्व मुख्यालय के पूर्व आयुक्त गणेश पुंडलिकराव ठाकुर का गुरुवार को अल्प बीमारी के चलते निधन हो गया. वे पुणे में निवास करते थे. शुक्रवार की सुबह वैकुंठ श्मशानभूमि नवीपेठ, पुणे में उनका अंतिम संस्कार किया गया. वे अपने पश्चात भरापूरा परिवार छोड गए.