
-
हर ओर रही अगले बरस तू जल्दी आ की धूम
अमरावती/दि.20 – विगत 10 सितंबर से शुरू हुए दस दिवसीय गणेशोत्सव का गत रोज रविवार 19 सितंबर को पूरे विधि-विधान के साथ समापन हुआ. अनंत चतुर्दशी पर्व पर घरों एवं सार्वजनिक मंडलों में विराजीत भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं को विसर्जित करने का सिलसिला रविवार की सुबह से शुरू हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा.
गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु मनपा प्रशासन द्वारा छत्री तालाब एवं वडाली तालाब में विसर्जन स्थल तैयार करने के साथ-साथ शहर के अलग-अलग रिहायशी इलाकों में घरेलू गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु कृत्रिम विसर्जन टैंक की सुविधा उपलब्ध करायी गई थी. इन सभी स्थानों पर पूरा दिन ‘गणपति बाप्पा मोरय्या, अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयघोष के बीच गणेश प्रतिमाओें का विसर्जन किया जाता रहा तथा भाविक श्रध्दालुओं द्वारा बेहद भारी मन से पार्वतीनंदन श्री गणेश को उनके निजधाम जाने हेतु विदाई दी गई. सभी विसर्जन स्थलों पर कोविड प्रतिबंधात्मक उपायों को बेहद कडाई के साथ लागू किया गया था. साथ ही छत्री तालाब एवं वडाली तालाब पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु तमाम तरह के प्रबंध किये गये थे. इन सभी विसर्जन स्थलों पर गणेश विसर्जन करने हेतु पहुंचे भाविक श्रध्दालुओं में जबर्दस्त जोश व उत्साह देखा जा रहा था तथा सभी विसर्जन स्थलों पर पूरा दिन गणेश आरती के स्वर गूंजायमान रहे. जिसके लिए सभी स्थानों पर विशेष व्यवस्था की गई थी. आरती एवं पूजन के लिए बनाये गये मंचों पर गणेश प्रतिमाओं की विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद भाविक श्रध्दालुओं द्वारा भारी मन से अपने लाडले बाप्पा को बिदाई दी गई.