अमरावती

गणेशदास राठी कनिष्ठ महाविद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत

12 वीं की परीक्षा में कायम रखी उत्कृष्ट नतिजों की परंपरा

अमरावती/दि.4 – श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति व्दारा संचालित श्री गणेशदास राठी कनिष्ठ महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग का 12 वीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा. श्री गणेशदास राठी कनिष्ठ महाविद्यालय ने 12 वीं की परीक्षा में अपने उत्कृष्ट नतिजों की परंपरा कायम रखी. जिसमें कनिष्ठ महाविद्यालय के 16 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक अर्जीत किए तथा 63 विद्यार्थियों ने प्राविण्य सूची में अपना नाम दर्ज करवाया.
उसी प्रकार व्यवसायीक अभ्यासक्रम का भी परिणाम शत प्रतिशत रहा. वाणिज्य विभाग की प्रिया गजानन बिडवाईक ने 93.00, साक्षी संजय ढाकडे व लोकेश नरेश ढोरे ने 92.33, श्रेयश प्रमोद बुटे तथा वैष्णवी दिंगबर फुटाणे ने 92.00 फीसदी अंक अर्जीत कर सफलता प्राप्त की है. व्यवसायीक अभ्यासक्रम में इलेक्ट्रानिक टेक्नालॉजी में शिवाणी काकडे, मेडिकल लैब टेक्नीशियन में श्रावणी वायकर तथा कंट्रक्शन टेक्नालॉजी में मधुप अनूप आकोलकर ने प्राविण्य सूची में अपना नाम दर्ज करवाया.
कोरोना महामारी जैसी कठिन परिस्थिति में कनिष्ठ महाविद्यालय व्दारा ऑनलाइन माध्यम से प्रत्येक विषय का संपूर्ण पाठ्यक्रम नियोजन पूर्वक सभी विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाया गया था. साथ ही झूम एप के माध्यम से विद्यार्थियों की शिक्षा संबंधित दिक्कतों का भी निराकरण शिक्षक, पालक व विद्यार्थियों के समन्वय से किया गया था. कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य संजय पाचंगे के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के सभी तज्ञ शिक्षकों ने सरल तरीके से पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाए थे.
श्री गणेशदास राठी कनिष्ठ महाविद्यालय के वाणिज्य व व्यवसायीक पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों की सफलता पर शिक्षा समिति अध्यक्ष वसंतकुमार मालपाणी, सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी व सभी कार्यकारिणी सदस्य तथा पदाधिकारी व प्राचार्य संजय पांचगे, उपप्राचार्य मीना शर्मा, पर्यवेक्षक शैलेश सुताने, पर्यवेक्षक रविंद्र सारडा व सभी शिक्षकों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button