अमरावती

गणेशदास राठी कनिष्ठ महा. ने कायम रखी अपनी शानदार परंपरा

अमरावती/दि.25 – स्थानीय श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति द्बारा संचालित श्री गणेशदास राठी कनिष्ठ महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग का नतीजा 97.14 फीसद रहा. साथ ही एचएसएससी वोकेशनल पाठ्यक्रम का नतीजा 83.50 फीसद रहा.
श्री गणेशदास राठी कनिष्ठ महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के कक्षा 12 वीं परीक्षा में कुल 70 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 9 विद्यार्थियों ने प्राविण्यता श्रेणी प्राप्त करने के साथ ही मेरीट सूची में अपना स्थान बनाया. जिसमें अमृता मंगेश जाधव, इंद्रायनी योगेश पांडे, तनुजा सतीश तायडे, कोमल प्रवीण तिडके, रोहिणी किशोर छापेकार, सानिया सुधीर गुप्ता, अर्पिता राजेश इंगोले व धनश्री प्रवीण बडगुजर का समावेश है.
इसके साथ ही कक्षा 12 वीं की परीक्षा में महाविद्यालय की वोकेशनल शाखा का नतीजा 83.50 फीसद रहा. वोकेशनल पाठ्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक टेक्नालॉजी विभाग से मोहित श्रीकृष्ण भोपले व विशाल रविंद्र धर्मे तथा कस्ट्रक्शन टेक्नॉलॉजी विभाग से शिवानी महेंद्र बिसने व ललित प्रमोद ओलीवकर ने प्रथम व द्बितीय स्थान प्राप्त किया.
इन सभी सफल छात्र-छात्राओं का श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति के अध्यक्ष वसंतकुमार मालपानी, उपाध्यक्ष जुगलकिशोर गट्टाणी, सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी, सहसचिव मोहन कलंत्री, श्री गणेशदास राठी महाविद्यालय के प्राचार्य संजय पाचंगे, पर्यवेक्षक शैलेश सुताने, रविंद्र सारडा, प्रवीण जाजू व रोशनी सोनी ने अभिनंदन किया है और उन्हें भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है.

Related Articles

Back to top button