अमरावती/दि.16– हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश भक्तों का उत्साह देखते हुए गणेश पदयात्रा समिति की ओर से वायगांव गणेश भगवान पदयात्रा का 29 जनवरी को आयोजन किया गया है. इस पदयात्रा निमित्त शहर के धनराज लेन स्थित राधाकृष्ण मंदिर में रविवार को सभा का आयोजन किया गया था. बैठक में वायगांव यात्रा माह के अंतिम रविवार 29 जनवरी को आयोजित करने की सर्वसम्मति से सहमति हुई.
बता देें कि गत 11 साल से गणेश पदयात्रा समिति की ओर से यह यात्रा आयोजित की जाती है. नए साल का स्वागत कर गणेश भक्त हर साल माह के अंतिम रविवार को यह यात्रा निकालते है. जिसमें बडी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रहती है. इस वर्ष 29 जनवरी को यात्रा निकलेगी. कोरोनाकाल के कारण 2 वर्ष तक यह यात्रा स्थगित रखी गई थी. लेकिन अब फिर से इस पदयात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है. सभा में परमानंद सिंघानिया, सुरेश साबू, अमृतराव टोंपे, रमेश छांगाणी, माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष प्रा. जगदीश कलंत्री, महेंद्र भूतडा, महेश सोनी, सुरेश रतावा, सुरेश माहुलकर, श्याम शर्मा, अनिल पुरोहित, घनश्याम वर्मा, विजय चांडक, नवल चांडक, राजेश व्यास, मनोज वर्मा, दिलीप साबू, संजय राठी, पवन पितालिया, राकेश रेड्डी, राजेश चांडक, हेंमत करोले, विजयप्रकाश चांडक, प्रकाश पनिया, धर्मेश बखारिया, बल्लू छांगाणी, दीपक मालू, निलेश व्यास, मुन्ना रहाल, विशाल सुरेखा, संजय अग्रवाल, विरेंद्र शर्मा, प्रवीण नावंदर, नितेश पांडेय, जगदीश शर्मा, दीपक व्यास, ओमप्रकाश झंवर, अजय अग्रवाल, श्याम शर्मा, राजेश मित्तल, संजय छांगाणी, सुयोग भूतडा, किशोर सोलंकी, रवि गग्गड, विनोद चांडक, गणेश मंत्री, मयुर सरबरे आदि उपस्थित थे.