अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल में गणेशोत्सव उत्साह से मनाया

ताल, मृदंग, ढोल ताशे की गूंज से बाप्पा को बिदाई

धामणगांव रेलवे/ दि.21 – धामणगांव एज्युकेशन सोसायटी के विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल में विद्यार्थियों द्बारा बनाई गई शाला की भव्य प्रतिकृति के मध्य भाग पर सिंहासन पर भक्तिमय वातावरण में संस्था के सहसचिव डॉ. असित पसारी के हस्ते गणपति पूजन कर बाप्पा की स्थापना की गई. इस निमित्त से सभी शिक्षकों ने उत्साह से भजन गणपति स्तोत्र, आरती व मोरया रे, बाप्पा मोरया रे की गूंज से बाप्पा के आगमन का जल्लोष किया.
हर साल कला शिक्षक अजिंक्य काडगडे यह विद्याथियों को साथ में लेकर बाप्पा की मूर्ति बनाते है. इस बार उत्सव का यह चौथा वर्ष है. विद्यार्थियों के इस कला का ज्ञान हो व मिट्टी की मूर्ति का प्रसार हो. इसलिए मिट्टी की मूर्ति बनाने की कार्यशाला ली गई.जिसमें विद्यार्थियों ने 51 बाप्पा की मूर्तिया बनाई. बाप्पा की भव्य दिव्य मूर्ति शाला के मध्य भाग में स्थापित की गई तथा गणपति बाप्पा का उत्सव उत्साह से मनाने के लिए स्कूल में विद्यार्थियों ने श्लोक, स्पर्धा, पोस्टर स्पर्धा, प्रश्न मंजूषा, भजन स्पर्धा में सैकडों विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. जिसमें शिक्षकों की भजन मैफिल भी विशेष आकर्षक रही. महाराष्ट्र की सांस्कृतिक परंपरा कायम रहे और वह विद्यार्थियों तक पहुंचे. इसलिए गणेश उत्सव का समापन गोपाल काला से किया गया.

Related Articles

Back to top button