अमरावती/दि.21 – पिछले 25 सालों से अपनी परंपरा को कायम रखते हुए विविध सामाजिक उपक्रमों के साथ नटराज गणेशोत्सव मंडल व्दारा इस साल भी गणेशोत्सव मनाया गया. जिसमें कोरोना योद्धाओं का सम्मान तथा दिव्यांगों को स्वचलित साइकिल एवं व्हीलचेअर का वितरण किया गया. इस अवसर पर पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, शहर कांगे्रस कमेटी अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर तथा पार्षद विलास इंगोले प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
पिछले दो सालोें से कोरोना महामारी में सेवा देने वाले कोरोना योद्धा पंकज बेलुरकर, पवन भुतडा, परिचारिका अमृता कडू, नितिन पाटेकर, समाजसेवक सचिन बावनेर, अमोल कवटकर, हेमंत इंदूरकर, भरत गावंडे, रोशन शुक्ला का सम्मानचिन्ह प्रदान कर सत्कार किया गया. वहीं रवि नगर तथा छांगाणी नगर निवासी महादेव मदने, सरला मोरया, सुरेंद्र जयसिंगपुरे, योगेश वरुडकर, सुरेंद्र शेरेकर को स्वचलित साइकिल, व्हीलचेअर प्रदान की गई. इस अवसर पर पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने कहा कि कोरोना काल में अपनी जान की बाजी लगाने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना मेरे लिए गर्व की बात है.
पूर्व महापौर पार्षद विलास इंगोले ने कहा कि मंडल व्दारा इस तरह का आयोजन कर समाज के सामने एक उत्तम उदाहरण पेश किया है. अपनी सार्वजनिक जिम्मेदारियों को समझते हुए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करना नई पीढी के लिए आदर्श साबित होगा. अमोल साखरे ने इस आदर्श की शुरुआत कर दी है ऐसी भावना चहूंओर व्यक्त की जा रही है ऐसा पार्षद विलास इंगोले ने कहा. गणेशोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अमोल साखरे, अक्षय बेलुरकर, निकेश मोरे, प्रवीण सावदे, आनंद पोलार्ड, प्रशांत खर्चे, अमोल श्रीखंडे, संयम श्रीखंडे,अनूप तायडे, शंकर ठोसर, मनोज बेलुरकर, पीयूष शर्मा, अंकुश दाते, निकेश झाडे, गजानन झाडे, संदीप लेंडे, ब्रिज कुमार मोरया, रमेश मांडले, निकेश उंबरकर, सुधीर डहाके, जीवन चतुरकर ने अथक प्रयास किए.